Page Loader
हर्षवर्धन राणे नेपोटिज्म पर बोले- बॉलीवुड में स्टार किड्स से बेहतर काम कर रहे बाहरी कलाकार
हर्षवर्धन राणे ने की नेपोटिज्म पर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@harshvardhanrane)

हर्षवर्धन राणे नेपोटिज्म पर बोले- बॉलीवुड में स्टार किड्स से बेहतर काम कर रहे बाहरी कलाकार

Feb 13, 2025
06:43 pm

क्या है खबर?

अभिनेता हर्षवर्धन राणे इन दिनों खूब चर्चा में हैं और उनका चर्चा में होना भी बनता है कि उनकी फिल्म 'सनम तेरी कसम' बॉक्स ऑफिस पर धमाल जो मचा रही है। फिल्म यूं तो 9 साल पहले रिलीज हुई थी, लेकिन दोबारा सिनेमाघरों में आने के बाद इसने कमाल कर दिया है। इसी के साथ-साथ फिल्म के हीरो हर्षवर्धन की किस्मत का ताला भी खुल गया है। हाल ही में उन्होंने स्टार किड्स और बाहरी कलाकारों पर अपने विचार रखे।

बयान

मैं बस काम करने पर विश्वास करता हूं- हर्षवर्धन

इंडिया टुडे से हर्षवर्धन ने इंडस्ट्री में चलने वाले नेपोटिज्म पर बात की। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं उन लोगों में से हूं, जो अपने आस-पास चल रही आवाजों से ज्यादा अपना काम करने पर विश्वास करता हूं। कहा जाता है कि स्टार किड्स को ज्यादा अवसर मिलते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता। मैंने तो यही देखा है कि अगर 10 स्टार किड्स लॉन्च होते हैं तो उनमें से 8 तो ऐसे ही गायब हो जाते हैं।"

दावा

अभिनेता ने किया ये दावा

हर्षवर्धन ने कहा, "कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जो फेल हो जाते हैं और हुए हैं और उन्हें अंत में काम तक नसीब नहीं होता। मैं कहता हूं कि स्टार किड्स से ज्यादा बाहर से आए लोग बेहतर काम कर रहे हैं। कोई पक्षपात या भेदभाव नहीं है।स्टार किड्स को इंडस्ट्री में बाहर से आए कलाकारों के मुकाबले कम ही काम मिल रहा है और इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक न रखने वाले कलाकार ही बेहतर काम कर रहे हैं।"

ख्वाहिश

बॉलीवुड का भरोसा जीतना चाहते हैं हर्षवर्धन

अभिनेता बोले, "मैं चाहता हूं कि इंडस्ट्री के लोग मुझ पर विश्वास करें। अच्छे प्रस्ताव दें, क्योंकि मैं इतना काबिल हूं कि आप जैसा चाहते हैं, मैं उस तरह से आपकी कहानी दर्शकों तक पहुंचा सकता हूं। मैं अंत में अपने निर्माता को खुश देखना चाहता हूं। जब 'सनम तेरी कसम' आई थी तो फिल्म के निर्माता ने मुझे जोर से गले लगा लिया था। मुझे फिल्म के लिए बेशुमार प्यार मिला है, जो मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"

फिल्म

हर्षवर्धन की पहली हिंदी फिल्म थी 'सनम तेरी कसम'

बता दें कि हर्षवर्धन उस वक्त मात्र 16 साल के थे, जब वह अभिनय के जुनून में घर से भागे थे। घर से भागने के बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया। हॉस्टल में साफ-सफाई का काम किया। फोन बूथ पर नौकरी की। जब उनकी फिल्म 'सनम तेरी कसम' पहली बार रिलीज हुई थी तो उनके बड़े-बड़े ख्वाब थे, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई और उनका करियर उड़ान भरने से पहले ही ठप हो गया। यह हर्षवर्धन की पहली हिंदी फिल्म थी।

धमाका

री-रिलीज पर जमकर नोट छाप रही 'सनम तेरी कसम' 

रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसमें हर्षवर्धन के साथ और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने लीड रोल किया था। रिलीज के समय फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इसे 18 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। री-रिलीज पर फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने 2 दिन में ही अपनी मूल रिलीज के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया था। फिल्म 27 करोड़ रुपये कमा चुकी है।