Page Loader
'सैयारा' 2 दिन में बॉक्स ऑफिस पर लाई सुनामी, दूसरे दिन भी की छप्परफाड़ कमाई
'सैयारा' 2 बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ahaanpandayy)

'सैयारा' 2 दिन में बॉक्स ऑफिस पर लाई सुनामी, दूसरे दिन भी की छप्परफाड़ कमाई

Jul 20, 2025
10:13 am

क्या है खबर?

अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे 2 नए कलाकारों को लेकर बनाई गई रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचा रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने जहां पहले दिन टिकट खिड़की पर कई रिकॉर्ड तोड़े, वहीं दूसरे दिन भी इसका खूब कमाल देखने को मिला। 2 दिन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर 'सैयारा' ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानें दूसरे दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।

बबे

भारत में 2 दिन में 45 करोड़ रुपये कमा चुकी फिल्म

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये का काराेबार किया और इसी के साथ भारत में इसकी कमाई 45 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म ने 21 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। उम्मीद है कि रविवार को इसकी कमाई में जरदस्त उछाल आएगा। अगर ये इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो बहुत जल्द 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर देगी।

बजट

2 ही दिन में वसूल ली लागत

एक ओर जहां इस फिल्म में अहान और अनीत की जोरदार केमिस्ट्री ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया है, वहीं वर्ड ऑफ माउथ का भी इस फिल्म को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। करीब 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म महज 2 दिन में अपना बजट निकाल चुकी है। 'सैयारा' जैसी खूबसूरत प्रेम कहानी को देखने के लिए लोग भर-भरकर सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। रविवार को इसका कारोबार आसमान छू सकता है।

धमाल

मोहित सूरी ने फिर चलाया 'आशिकी 2' वाला जादू

मोहित सूरी ने एक बार फिर अपनी अनोखी प्रेम कहानी से युवाओं का दिल जीत लिया है और ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि उन्होंने फिर सिनेमाघरों में 'आशिकी 2' वाला जादू चलाया है। यशराज फिल्म्स की यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों को लुभा रही है। फिल्म में अहान पांडे ने कृष और अनीत पड्डा ने वाणी का किरदार निभाया है। 'सैयारा' का तूफान देखते हुए 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

अन्य फिल्में

बाकी फिल्मों का हाल

'सैयारा' के साथ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में एक ओर अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' रिलीज हुई और दूसरी ओर सोनाक्षी सिन्हा और परेश रावल जैसे कलाकार फिल्म 'निकिता रॉय' लेकर सिनेमाघरों में हाजिए हुए। ये दोनों ही फिल्में लाखों में सिमटकर रह गई हैं। बॉक्स ऑफिस पर खासकर सोनाक्षी की फिल्म चवन्नी बटोर रही है। उधरा राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का भी हाल-बेहाल है। यह 9 दिन में केवल 22 करोड़ रुपये कमा पाई है।