
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय' का काम-तमाम, पहले दिन उनकी ये फिल्में भी हुईं धड़ाम
क्या है खबर?
सोनाक्षी सिन्हा पिछली बार फिल्म 'काकुड़ा' में दिखी थीं। हालांकि, उनकी यह फिल्म OTT पर रिलीज हुई थी। इससे पहले वह साल 2022 में फिल्म 'डबल एक्सएल' लेकर आई थीं, जिसका बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हश्र हुआ था कि कमाई देख निर्माताओं ने सिर पकड़ लिया था। अब लगता है सोनाक्षी के खाते से एक और फ्लॉप फिल्म जुड़ने वाली है। उनकी फिल्म 'निकिता रॉय' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का हाल देख तो यही लग रहा है।
कारोबार
25 करोड़ के बजट वाली फिल्म 25 लाख भी नहीं जुटा पाई
'निकिता रॉय' का निर्देशन दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा ने किया है। यह बतौर निर्देशक कुश की पहली फिल्म है। 18 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकरसैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 22 लाख रुपये की कमाई की है। 'सैयारा' की आंधी में बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म फुस्स हो गई है।
खराब प्रदर्शन
सोनाक्षी की ये फिल्में हुईं पहले दिन पस्त
पहले दिन 22 लाख कमाने के साथ ही 'निकिता रॉय' सोनाक्षी के करियर की दूसरी सबसे खराब ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। इससे भी कम ओपनिंग उनकी पिछली बार सिनेमाघरों में आई फिल्म 'डबल एक्सएल' को मिली थी, जिसने अपने पहले दिन सिर्फ 15 लाख रुपये की ही कमाई की थी। पहले दिन बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली सोनाक्षी की फिल्मों में 'लाल कप्तान' (50 लाख), 'खानदानी शफाखाना' (75 लाख) और 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' (60 लाख) शामिल हैं।
मुकाबला
'निकिता रॉय' का बॉक्स ऑफिस पर हुआ इन फिल्मों से सामना
सुपरनैचुरल फिल्म 'निकिता रॉय' में में सोनाक्षी के अलावा परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर अहम भूमिका में हैं। 'निकिता रॉय' के अलावा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में 2 और फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें अहान पांडे की 'सैयारा' और अनुपम खेर की 'तन्वी: द ग्रेट' शामिल हैं। मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' का पहले दिन का कलेक्शन धमाकेदार रहा, वहीं 'तन्वी: द ग्रेट' का कारोबार भी 'निकिता रॉय' के मुकाबले काफी अच्छा रहा है।
सफरनामा
लागातार ढलान पर जाता गया सोनाक्षी का करियर
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म हिट रही। फिर उन्होंने अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारों के साथ भी सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन, फिर भी वो बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाईं। करियर के शुरुआती दौर में सफलता का स्वाद चखने वाली सोनाक्षी ने फिर फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी। 'डबल एक्सएल' उनके करियर की महाफ्लॉप फिल्म रही।