
वरुण धवन से अर्जुन कपूर तक, अहान पांडे ने इन मशहूर स्टार किड्स को छोड़ा पीछे
क्या है खबर?
रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। 20 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोल चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे जैसे नवोदित कलाकार की इस फिल्म ने बॉलीवुड में कई स्टार किड्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसमें वरुण धवन की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से जुनैद खान की 'लवयापा' तक शामिल हैं। आइए जानते हैं पहले दिन किस बॉलीवुड स्टार किड की फिल्म ने भारत में कितना कारोबार किया।
#1
वरुण धवन (स्टूडेंट ऑफ द ईयर)
डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी, लेकिन यह 'सैयारा' जैसा जादू नहीं चला पाई। हालांकि, उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी। सैकनिल्क के मुताबिक, इसने पहले दिन 7.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म से महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने भी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।
#2
टाइगर श्रॉफ (हीरोपंती)
टाइगर श्रॉफ ने साजिद नाडियाडवाला की 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इस फिल्म ने पहले दिन 6.55 करोड़ रुपये कमाए थे। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 52 करोड़ रुपये कमाए थे। टाइगर की पहली फिल्म भी हिट थी, लेकिन इसकी पहले दिन की कमाई 'सैयारा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मुकाबले काफी कम है। इसी फिल्म से अभिनेत्री कृति सैनन ने भी बॉलीवुड में आगाज किया था। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर है।
#3
सूरज पंचोली (हीरो)
जाने-माने अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को बॉलीवुड में ब्रेक सलमान खान ने दिया था। उनकी पहली फिल्म थी 'हीरो', जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था। पहले दिन इस फिल्म ने 6.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की भी यह पहली फिल्म थी। 32 करोड़ रुपये की लागत वाली इस फिल्म ने 33 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
#4 और #5
अमन देवगन (आजाद) और जुनैद खान (लवयापा)
इस साल अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म 'आजाद' को लेकर खूब हो-हल्ला हुआ, लेकिन फिल्म का बड़ा बुरा हश्र हुआ। यह फिल्म पहले दिन महज डेढ़ करोड़ रुपये बटोर पाई थी। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भी इससे अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। दूसरी ओर आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' ने पहले दिन सवा करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह फिल्म भी फ्लॉप रही।
जानकारी
अर्जुन कपूर (इशकजादे)
निर्माता बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर ने फिल्म 'इशकजादे' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने पहले दिन 4.45 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी।