'पोन्नियिन सेल्वन 2' से 'किसी का भाई किसी की जान' तक, अप्रैल में आएंगी ये फिल्में
मार्च की तरह अप्रैल का महीना भी सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने बॉलीवुड और साउथ की कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच दस्तक देने वाली हैं। इस फेहरिस्त में ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' से लेकर सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। आइए जानते हैं अप्रैल में कौन-कौन सी फिल्में आपको मनोरंजन का डोज देने आ रही हैं।
'फुले'
अप्रैल में सबसे पहले रिलीज होने वाली का नाम है 'फुले', जो समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में प्रतीक, महात्मा ज्योतिबा फुले तो पत्रलेखा उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ लंबे वक्त तक आंदोलन और विरोध प्रदर्शन किया था।
'गुमराह'
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'गुमराह' उनकी आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर दिखाई देंगी, वहीं रोनित रॉय भी इसमें अहम भूमिका में हैं। इसके जरिए आदित्य पहली बार अपने करियर में डबल रोल में नजर आएंगे। क्राइम थ्रिलर फिल्म 'गुमराह' टी-सीरीज के बैनर तेल बन रही है। यह तेलुगु फिल्म 'थाडम' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 7 अप्रैल, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'अगस्त 16, 1947'
यह फिल्म भी 7 अप्रैल को ही सिनेमाघरों में आ रही है, जिसकी कहानी आजादी से पहले की है। फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी भाषा में दुनियाभर में रिलीज होगी। एआर मुरुगदास उसी गांव की कहानी लेकर आ रहे हैं, जो आजादी की बात से अनजान था और अंग्रेजों का गुलाम बना रहा। इसमें अभिनेता गौतम कार्तिक लीड रोल में हैं। फिल्म के जरिए प्रेम, साहस और देशभक्ति की मंत्रमुग्ध कर देने वाली कहानी सामने आएगी।
'शाकुंतलम'
सांमथा रूथ प्रभु की तेलुगु फिल्म 'शाकुंतलम' की रिलीज कई बार टल चुकी है। अब आखिरकार यह 14 अप्रैल को दर्शकों के बीच आने वाली है। इसमें सामंथा ने शकुंतला का किरदार निभाया है, वहीं अभिनेता देव मोहन, राजा दुष्यंत की भूमिका में हैं। 'शाकुंतलम' महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक 'अभिज्ञानशाकुन्तलम' पर आधारित है। यह तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा इसके जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं।
'जेलर'
फिल्म 'जेलर' में रजनीकांत ने मुख्य भूमिका निभाई है। नेल्सन दिलीप इसके निर्देशक हैं। यह रजनीकांत की 169वीं फिल्म है। इस फिल्म के जरिए कन्नड़ अभिनेता शिव राजकुमार तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। मूल रूप से तमिल में बनी यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी। इसमें रजनीकांत को एक्शन और कॉमेडी करते हुए देखना रोमांचक होने वाला है। यह फिल्म 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
'किसी का भाई किसी की जान'
अप्रैल के महीने में बॉलीवुड से लेकर सलमान के प्रशंसकों तक को उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का इंतजार है। फिल्म में पहली बार सलमान की जोड़ी अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ बनी है। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार वैंकटेश भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं, वहीं राम चरण और योयो हनी सिंह फिल्म के एक गाने में दिखाई देंगे। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।
'पोन्नियिन सेल्वन 2'
फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का बीते दिन ट्रेलर रिलीज हुआ और दर्शकों ने ट्रेलर देखते ही दूसरे भाग को ब्लॉकबस्टर बता दिया। यह मूल रूप में तमिल भाषा में बनी है, लेकिन खास बात यह है कि फिल्म एकसाथ कई भाषाओं में रिलीज होगी। ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म का हिस्सा हैं। ऐसे में हिंदी भाषी दर्शक भी इसकी रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।