
सामंथा रुथ प्रभु बीमारी पर बोलीं- हर दिन लड़ी, अब जिंदगी से और कुछ नहीं सीखना
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ समय से अपनी सेहत को लेकर काफी चर्चा में रही हैं।
जब से उन्होंने बताया कि वह मायोसाइटिस नाम की एक बीमारी से जूझ चुकी हैं, प्रशंसक उनकी सेहत को लेकर चिंतित रहने लगे हैं और वे सोशल मीडिया पर अक्सर उनका हाल-चाल पूछते दिखते हैं। हाल ही में सामंथा ने एक बार फिर इस पर बात की।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
आभार
निर्माताओं-निर्देशकों का किया शुक्रिया
पिंकविला से हाल ही में सामंथा बोलीं, "मैं उन सभी निर्माताओं और निर्देशकों की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरी स्थिति को समझा कि मैं किस दर्द से गुजर रही हूं। उन्होंने मेरे वापस आने का धैर्यपूर्वक इंतजार किया। वे अब भी सेट पर मुझे मेरे हिसाब से काम करने की छूट देते हैं।"
उन्होंने कहा, "कोई भी दिन एक जैसा नहीं होता। हर दिन पहले वाले से अलग होता है। कभी अच्छा, कभी बुरा और कभी बहुत ही बुरा।"
अनुभव
"जिंदगी ने सबकुछ सिखा लिया"
सामंथा ने कहा, "मैं दिल से एक सच्ची योद्धा हूं, लेकिन अब मैं अपने जीवन में और चुनौतियां नहीं चाहती, जो मुझे मजबूत बनाएं। पहले ही बहुत झेल चुकी। एक बेहद कठिन दौर से गुजर चुकी हूं। जो जिंदगी ने मुझे सिखाना था, वो हर चीज मैंने सीख ली।"
उन्होंने कहा, "सोचती थी कि मैं समझदार हो गई हूं, लेकिन असल में उन 8 महीनों ने मुझसे मेरा परिचय कराया कि मैं क्या हूं और मानसिक सेहत क्या होती है?"
आपबीती
बीमारी के मामले में बेबस हुईं सामंथा
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सामंथा ने कहा, "मैं किसी भी चीज को फौरन कंट्रोल करना चाहती हूं। अगर मुझे कुछ करना है, तो मैं इसे करूंगी और मैं इसे तुरंत करूंगी। जब मुझे शुरू में अपनी बीमारी के बारे में पता चला तो मैं चाहकर भी कुछ नहीं कर पाई, क्योंकि यह मेरे नियंत्रण से परे थी।"
उन्होंने कहा, "जानती थी कि यह दूर नहीं होगी, इसलिए शुरुआती महीनों में बहुत पीड़ा थी, आंसू थे और बेबसी थी।"
दिल की बात
सामंथा ने पिछले साल किया था अपनी बीमारी का खुलासा
सामंथा ने बीते साल अक्टूबर में सोशल मीडिया पर लिखा था, 'कुछ महीने पहले मुझे पता चला कि मैं मायोसाइटिस नाम की एक ऑटोइम्यून कंडीशन से जूझ रही हूं। मैंने महसूस किया कि हमें हमेशा अपना मजबूत पक्ष दिखाने की जरूरत नही है। डॉक्टरों को भरोसा है कि मैं बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी।'
उन्मेहोंने लिखा, 'कभी-कभार ऐसा लगता है कि मैं इसका एक और दिन नहीं झेल सकती और किसी तरह वह पल बीत जाता है।'
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मायोसाइटिस से पीड़ित व्यक्ति की मांसपेशियां काफी कमजोर हो जाती हैं। बहुत दर्द रहता है। मरीज को बैठने में परेशानी और कुछ गटकने में समस्या और डिप्रेशन की समस्या हो सकती है। इस बीमारी में सीढ़ियां चढ़ने, कुछ वजन उठाने में भी समस्या होती है।
आगामी फिल्में
सामंथा की आने वाली फिल्में
सामंथा जल्द ही तेलुगु फिल्म 'कुशी' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इस तेलुगु रोमांटिक फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा नजर आएंगे। फिल्म इसी साल 1 सितंबर को रिलीज होगी।
वह पैन इंडिया फिल्म 'शाकुंतलम' में भी मुख्य भूमिका में हैं। उनकी यह फिल्म 14 अप्रैल, 2023 को रिलीज होने वाली है।
इसके अलावा सामंथा अंतरराष्ट्रीय सीरीज 'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन में अभिनेता वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं।