Page Loader
राम चरण ने किया अपनी अगली फिल्म 'गेम चेंजर' का ऐलान, कियारा आडवाणी होंगी जोड़ीदार
फिल्म 'गेम चेंजर' में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे राम चरण (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@alwaysramcharan)

राम चरण ने किया अपनी अगली फिल्म 'गेम चेंजर' का ऐलान, कियारा आडवाणी होंगी जोड़ीदार

Mar 27, 2023
09:54 am

क्या है खबर?

साउथ के सुपरस्टार राम चरण पिछले काफी समय से फिल्म 'RC15' को लेकर सुर्खियों में थे। यह वही फिल्म है, जिसमें अभिनेत्री कियारा आडवाणी उनकी जोड़ीदार होंगी। काफी समय से प्रशंसकों को इस फिल्म के नाम का इंतजार था और अब आखिरकार राम चरण ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है कि उनकी फिल्म का नाम 'गेम चेंजर' होगा। आइए जानते हैं और क्या कुछ जानकारी मिली है।

मुबारकबाद

निर्देशक एस शंकर ने दी राम चरण काे जन्मदिन की शुभकामनाएं

राम चरण ने एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया और इसके साथ लिखा, 'फिल्म का नाम है 'गेम चेंजर'।' फिल्म के निर्देशक एस शंकर ने अभिनेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी इस फिल्म के नाम से पर्दा हटाया। उन्होंने लिखा, 'रील लाइफ में उग्र और साहसी और रियल लाइफ में बहुत प्यारे और आकर्षक राम चरण को जन्मदिन मुबारक हो।' 'गेम चेंजर' में राम चरण और कियारा के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या और श्रीकांत भी शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

राम चरण का पोस्ट

उत्साह

फिल्म का नाम सुन उत्साहित हो गए प्रशंसक

जैसे ही राम चरण ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' का ऐलान किया, उनके प्रशंसक उत्साहित हो उठे। ज्यादातर प्रशंसकों का मानना है कि यह भारतीय सिनेमा के लिए गेम चेंजर साबित होगी। एक ने लिखा, 'नाम ही इतना धांसू है तो कमाई कितनी धांसू होगी?' उनकी इस फिल्म का नाम प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। हर कोई राम चरण को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ फिल्म के लिए भी बधाई दे रहा है।

जोड़ी

कियारा के साथ पहले भी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं राम चरण

चर्चा है कि इस फिल्म में राम चरण एक गुस्सैल IAS अफसर की भूमिका अदा करेंगे। कियारा के साथ वह पर्दे पर दूसरी बार नजर आएंगे। इससे पहले यह जोड़ी फिल्म 'विनय विद्या राम' में दिख चुकी है, जो सुपरहिट रही थी। 2019 में यह फिल्म रिलीज हुई थी और अब दर्शकों को उम्मीद है कि कियारा और राम चरण की जोड़ी दोबारा पर्दे पर हिट होगी। इस फिल्म के जरिए शंकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

तमिल सिनेमा में मशहूर शंकर ने 1993 में आई फिल्म 'जेंटलमैन' से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की, जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार और तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार जीता। 'अन्नियन', 'मुधलवन' और 'इंडियन' जैसी कई सफल फिल्में शंकर ने ही निर्देशित की हैं।

आगामी फिल्में

राम चरण और कियारा की आने वाली दूसरी फिल्में

राम चरण जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह इस फिल्म के एक गाने में अपनी ही भूमिका अदा करने वाले हैं। हिंदीभाषी दर्शक भी गाने में उनकी झलक देखने को बेताब हैं। फिलहाल इसके अलावा उनकी किसी नई फिल्म की घोषणा नहीं हुई है। दूसरी तरफ कियारा इन दिनों फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की शूटिंग भी कर रही हैं। इसमें उनके हीरो अभिनेता कार्तिक आर्यन हैं।