Page Loader
'टाइगर 3' से पहले OTT पर देखिए यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में शामिल ये फिल्में
यशराज के स्पाई यूनिवर्स में शामिल हैं ये फिल्में

'टाइगर 3' से पहले OTT पर देखिए यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में शामिल ये फिल्में

लेखन मेघा
Sep 27, 2023
02:14 pm

क्या है खबर?

सलमान खान अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए थे और अब यशराज चोपड़ा की जयंती के मौके पर इसका टीजर जारी हो गया है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस पांचवीं फिल्म के टीजर में टाइगर भारत से अपना चरित्र प्रमाण पत्र मांग रहा है और पूछ रहा है कि वह देशभक्त है या गद्दार। आइए इसकी रिलीज से पहले यशराज के स्पाई यूनिवर्स की बाकी फिल्मों पर नजर डालते हैं।

#1

'एक था टाइगर'

यशराज के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में सलमान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'एक था टाइगर' से हुई थी। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवंगत रॉ एजेंट रविंद्र कालिया के जीवन से प्रेरित थी। फिल्म में सलमान ने भारत के अंडरकवर एजेंट टाइगर की भूमिका निभाई थी, जिसे पाकिस्तानी जासूस जोया (कैटरीना) से प्यार हो जाता है। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी।

#2

'टाइगर जिंदा है'

2017 में अली अब्बास जफर के निर्देशन में फिल्म का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुआ था। इसमें टाइगर और जोया के प्यार की कहानी को आगे बढ़ते हुए दिखाया गया। दोनों ने शादी कर ली और उनका एक बेटा है, वहीं खुफिया एजेंसी दोनों की तलाश में लगी हुई है। इस सबके बीच टाइगर और जोया एक आतंकवादी संगठन द्वारा बंधक बनाई गई नर्सों को बचाते हैं। यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

#3

'वॉर'

2019 में सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन, वाणी कपूर और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका शामिल थे। इसमें दिखाया गया है कि एजेंट कबीर एक आतंकवादी को पकड़ने के मिशन में विफल हो जाता है और एक रॉ एजेंट को मार देता है। इसके बाद उसके छात्र रहे एजेंट खालिद (टाइगर) को उसे पकड़ने के लिए भेजा जाता है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है और जल्द 'वॉर 2' भी आने वाली है।

#4

'पठान'

यूं तो स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत 'एक था टाइगर' से हुई, लेकिन इसकी घोषणा शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के साथ की गई। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम शामिल हैं। इसमें दिखाया है कि भारत का एजेंट रहा जिम पाकिस्तान के साथ हाथ मिला लेता है, जिसमें रूबीना उसके साथ है। दूसरी ओर पठान उनके हमले को रोकने की कोशिश में जुटा हुआ है। इस फिल्म को भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

आगामी फिल्में

आने वाली हैं स्पाई यूनिवर्स की ये फिल्में

आदित्य चोपड़ा महिला जासूसों के साथ अपने स्पाई यूनिवर्स का विस्तार करने वाले हैं। वह आलिया भट्ट के साथ फिल्म बना रहे हैं, जिसमें शरवरी वाघ को भी शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और शरवरी के साथ इस स्पाई फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है। इसके अलावा स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' और 'टाइगर वर्सेज पठान' भी जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'टाइगर वर्सेज 'पठान' में सलमान और शाहरुख खान नजर आएंगे।

पोल

आपको यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की किस फिल्म का इंतजार है?

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की तरह ही रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की है। इस कॉप यूनिवर्स की भी अभी तक 4 फिल्में, 'सिंघम', 'सिंघम रिटर्न्स', 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' आ चुकी हैं और अब 'सिंघम अगेन' अगले साल आने वाली है।