Page Loader
ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' कब होगी रिलीज? सामने आई तारीख 
ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' कब होगी रिलीज? (तस्वीर: ट्विटर/@letscinema)

ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' कब होगी रिलीज? सामने आई तारीख 

May 22, 2023
03:45 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' बॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि 'वॉर 2' के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेजा जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे। ऋतिक और एनटीआर पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन साझा करते नजर आने वाले हैं। इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। अब 'वॉर 2' की रिलीज तारीख से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है।

वॉर 2

बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी 'वॉर 2'

रिपोर्ट्स के अनुसार, 'वॉर 2' 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जबकि इसकी शूटिंग नवंबर, 2023 में शुरू होगी। 'वॉर 2' में एनटीआर को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा। यह एक बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी। चर्चा है कि फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। गौरतलब है कि 'वॉर' 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट