
गोविंदा के साथ होता अर्जुन कपूर का बॉलीवुड डेब्यू, अभिनेता ने किया खुलासा
क्या है खबर?
अर्जुन कपूर ने कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। 2012 में उन्होंने फिल्म 'इश्कजादे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
मजेदार बात यह है कि अर्जुन को 'इश्कजादे' से पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू का मौका मिल गया था।
उन्होंने गोविंदा की फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' की शूटिंग भी कर ली थी। बाद में फिल्म से उनके सीन को हटा दिया गया था।
अर्जुन ने खुद एक इंटरव्यू में इस संबंध में खुलासा किया है।
रिपोर्ट
मैंने गोविंदा के साथ प्यारा सा सीन शूट किया था- अर्जुन
न्यूज पोर्टल मसाला के साथ बातचीत में अर्जुन ने अपनी डेब्यू को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया है।
उन्होंने कहा, "मैंने गोविंदा के साथ बहुत प्यारा सा सीन शूट किया था। वह एक टैक्सी ड्राइवर थे और मैं उनका एक ग्राहक था। सीन के मुताबिक मुझे उनके कंधे पर सो जाना था। इसमें दिखाया जाता कि कैसे टैक्सी चलाते वक्त वह मुझे जगाने की कोशिश करते हैं। यह फिल्म के इंट्रोडक्टरी सॉन्ग का एक पार्ट था।"
प्रतिक्रिया
फिल्म से सीन कटने का अर्जुन को नहीं है मलाल
भले ही फिल्म से अभिनेता अर्जुन का सीन कट गया था, लेकिन इससे उन्हें कोई शिकायत नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, "मैं फिल्म की एडिटिंग का हिस्सा था, इसलिए मुझे पता था कि यह सीन कभी नहीं फिल्म में जाने वाला है। शूटिंग का वाक्या मजेदार था। अच्छा हुआ कि वह सीन कट हो गया। लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे टेक्निकली गोविंदा के साथ डेब्यू करने का मौका मिला।"
फिल्म
ऐसी है फिल्म 'सलाम-ए-इश्क'
'सलाम-ए-इश्क' 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था।
फिल्म में गोविंदा के अलावा सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम, विद्या बालन, अनिल कपूर, अक्षय खन्ना और आयशा टाकिया जैसे बड़े कलाकार शामिल थे।
यह एक रोमांस म्यूजिकल फिल्म थी, जिसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली थी। IMDb पर भी फिल्म को 5.1 रेटिंग्स मिली है।
वर्कफ्रंट
ये हैं अर्जुन की आने वाली फिल्में
अर्जुन आने वाले दिनों में फिल्म 'कुत्ते' में एक खास भूमिका निभाते दिखेंगे। अगस्त में उनकी इस फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया था।
फिल्म में अर्जुन के साथ कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तब्बू भी नजर आएंगी।
ऐसी चर्चा है कि सुपरहिट मलयालम फिल्म 'अय्यपनम कोशियुम' की हिन्दी रीमेक में अर्जुन नजर आएंगे। हाल में उन्होंने अपनी नई फिल्म 'लेडी किलर' का भी ऐलान किया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
गोविंदा को आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'रंगीला राजा' में देखा गया था। गोविंदा के करियर की शुरुआत फिल्म 'इल्जाम' से हुई थी, जो बॉक्स आफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। उन्होंने कई टीवी शोज की शोभा भी बढ़ाई है।