'कुत्ते' का निर्देशन करेंगे विशाल भारद्वाज के बेटे, फिल्म में दिखेंगे अर्जुन-तब्बू समेत कई सितारे
क्या है खबर?
कोई शक नहीं कि विशाल भारद्वाज एक बेहतरीन निर्देशक हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्में दर्शकों को दी हैं। अब उनके बेटे आसमान ने भी निर्देशन की दुनिया में कदम रख लिया है।
फिल्म का निर्माण लव फिल्म्स, विशाल भारद्वाज फिल्म्स और टी-सीरीज मिलकर कर रहे हैं। फिल्म का नाम है 'कुत्ते', जिसकी घोषणा कर दी गई है।
फिल्म की पहली झलक के रूप में एक मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है।
आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
घोषणा
इस साल के अंत में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलने के लिए तैयार हैं और उनके निर्देशन में बन रही पहली फिल्म का ऐलान कर दिया गया है।
आसमान और विशाल द्वारा लिखित 'कुत्ते' एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका फिलहाल प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
आसमान अपने पिता की '7 खून माफ', 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'पटाखा' जैसी फिल्मों के सहायक निर्देशक रह चुके हैं।
स्टारकास्ट
फिल्म में काम कर रहे हैं ये कलाकार
'कुत्ते' के फर्स्ट लुक में सभी प्रमुख कलाकारों को पोस्टर पर दिखाया गया है, लेकिन उनके चेहरों को कुत्तों के चेहरों से बदल दिया गया है।
फिल्म में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तब्बू शामिल हैं।
ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ दूसरे फिल्मकारों और कलाकारों ने भी साझा किया है। पोस्टर के साथ लिखा गया है, 'ना ये भौंकते हैं, ना गुर्राते हैं। बस काटते हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म का मोशन पोस्टर
ना ये भौंकते हैं, ना ग़ुर्राते हैं… बस काटते हैं!
— arjunk26 (@arjunk26) August 23, 2021
Presenting #KUTTEY!#Tabu #NaseeruddinShah @konkonas #KumudMishra #RadhikaMadan #ShardulBhardwaj @aasmaanbhardwaj @luv_ranjan @VishalBhardwaj @gargankur @rekha_bhardwaj #BhushanKumar #Gulzar @LuvFilms @officialvbfilms @TSeries pic.twitter.com/EijNhIGLMT
बयान
फिल्म को लेकर क्या बोले विशाल भारद्वाज?
'ओमकारा', 'मकबूल', 'मकड़ी', 'हैदर' और 'कमीने' जैसी फिल्में हिंदी सिनेमा को देने वाले निर्देशक और संगीतकार विशाल भारद्वाज ने कहा, "कुत्ते मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि यह मेरे साथ बतौर निर्देशक आसमान की पहली फिल्म है।"
उन्होंने कहा, "मैंने अपने करियर में नसीर साहब, तब्बू, कोंकणा और राधिका के साथ अलग-अलग फिल्मों में काम किया है और आसमान उन सभी को एक ही फिल्म में साथ लाया है। मैं यह फिल्म पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर सकता।"
उत्साह
लव रंजन ने भी फिल्म से जुड़कर जताई खुशी
इस फिल्म के निर्माताओं में लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज शामिल हैं। फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज देंगे, जबकि गीत गुलजार ने लिखे हैं।
लव रंजन ने कहा, "विशाल जी हमारे देश के सबसे शानदार फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। एक फिल्म निर्माता के रूप में उनकी कहानी और दृष्टि मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत प्रेरणादायक रही है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा है।"