अर्जुन ने वाशु भगनानी से मिलाए हाथ, मुदस्सर अजीज संभालेंगे फिल्म के निर्देशन की कमान
क्या है खबर?
अभिनेता अर्जुन कपूर को पिछली बार फिल्म 'भूत पुलिस' में देखा गया था। आने वाले दिनों में वह कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे और अब एक और फिल्म उनके खाते से जुड़ गई है।
खबर है कि उन्होंने मशहूर निर्माता वाशु और जैकी भगनानी की एक फिल्म साइन कर ली है। इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अर्जुन फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
जल्द ही शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मुदस्सर अजीज एक बेहद दिलचस्प और हल्के-फुल्के विषय पर फिल्म लेकर आने वाले हैं। इसे वाशु और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।
पिछले कुछ समय से अर्जुन से इस सिलसिले में बातचीत चल रही थी। अब आखिरकार फिल्म में उनका नाम फाइनल हो गया है।
इस साल जून या जुलाई में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
कास्टिंग
फिल्म में अर्जुन के अपोजिट लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कहानी तैयार है। फिलहाल टीम इसके प्री-प्रोडक्शन का काम कर रही है। अर्जुन के अलावा अभी फिल्म में किसी दूसरे कलाकार की एंट्री नहीं हुई है।
कास्टिंग पर काम चल रहा है। जल्द ही अर्जुन समेत अन्य कलाकारों के नाम की फिल्म में आधिकारिक घोषणा होगी।
फिल्म में अर्जुन के अपोजिट किसी बड़ी एक्ट्रेस को लेने की तैयारी है। शूटिंग शुरू करने से पहले अर्जुन अपने काम से जुड़े दूसरे कमिटमेंट पूरे कर रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
निर्देशक, लेखक और निर्माता मुदस्सर फिल्म 'दूल्हा मिल गया' के स्क्रीनप्ले और डायलॉग राइटर रहे हैं। 'हैप्पी भाग जाएगी', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' और पति पत्नी और वो जैसी फिल्में उन्होंने ही निर्देशित की हैं। जल्द ही वह फिल्म 'डबल XL' लेकर आने वाले हैं।
इंतजार
अर्जुन को अब एक हिट की दरकार
अर्जुन ने भले ही फिल्म 'इशकजादे' से बॉलीवुड में अच्छी शुरुआत की हो, लेकिन कुछेक हिट फिल्में देने के बाद उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं। अर्जुन बॉलीवुड में अपना सफल करियर अब तक नहीं बना पाए हैं।
हालांकि, उनकी कोशिश जारी है। प्रशंसकों का मानना है कि वह अपने लिए सही फिल्मों का चुनाव नहीं कर रहे हैं।
'पानीपत', 'सरदार का ग्रैंडसन', 'संदीप और पिंकी फरार' और 'भूत पुलिस' जैसी अर्जुन की पिछली फिल्में दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरीं।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अर्जुन
अर्जुन फिल्म 'लेडी किलर' में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी भूमि पेडनेकर के साथ बनी है। विकास बहल फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। अर्जुन फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
वह फिल्म 'कुत्ते' में भी एक खास भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म में उनके साथ कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तब्बू भी नजर आएंगी।
वह तेलुगु फिल्म 'फन एंड फ्रस्ट्रेशन' के हिंदी रीमेक में भी काम कर रहे हैं।