
अर्जुन की फिल्म 'लेडी किलर' में हुई भूमि पेडनेकर की एंट्री
क्या है खबर?
अर्जुन कपूर आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आएंगे। वह फिल्म 'द लेडी किलर' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ समय से उनकी इस फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश चल रही थी, जो अब आखिरकार खत्म हो गई है।
फिल्म में भूमि पेडनेकर को साइन कर दिया गया है। खुद भूमि ने फिल्म से जुड़कर खुशी जाहिर की है। वह फिल्म का हिस्सा बन बहुत खुश हैं।
आइए जानते हैं भूमि ने क्या कुछ कहा।
जोड़ीदार
पहली बार दिखेगी अर्जुन-भूमि की जोड़ी
'द लेडी किलर' में भूमि की जोड़ी अर्जुन के साथ बनी है। अर्जुन पहले ही अपनी इस फिल्म की घोषणा सोशल मीडिया पर कर चुके थे, लेकिन अब तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हुआ था।
यह पहला मौका होगा, जब अर्जुन-भूमि की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी।
यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे अजय बहल निर्देशित करने वाले हैं। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेष आर सिंह मिलकर बना रहे हैं।
उत्साह
फिल्म के साथ अपना नया सफर शुरू करने को उत्साहित भूमि
भूमि ने कहा, "नई और चुनौतीपूर्ण चीजें मुझे हमेशा से उत्साहित करती रही हैं। 'द लेडी किलर' ने शुरुआत से ही मुझे अपनी ओर आकर्षित किया है। मैं इसे लेकर नर्वस होने के साथ-साथ उत्साहित हूं।"
उन्होंने कहा, "बतौर कलाकार यह किरदार मुझे कंफर्ट जोन से बाहर निकल और बहुत कुछ करने का मौका देता है। मैं अर्जुन कपूर, निर्देशक अजय बहल, निर्माता भूषण सर, और शैलेश सर के साथ काम शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।"
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्माता-निर्देशक?
निर्माता भूषण कुमार ने कहा, "हम भूमि को 'द लेडी किलर' की टीम में शामिल कर बेहद उत्साहित हैं। अर्जुन कपूर के स्टाइल और पर्सनैलिटी के साथ भूमि की बहुमुखी प्रतिभा फिल्म में चार चांद लगाएगी। फिल्म में नई जोड़ी की केमिस्ट्री बेशक देखने लायक होगी।"
निर्देशक अजय बहल ने कहा, "यह फिल्म भावनाओं के उतार-चढ़ाव से भरपूर है। इसके लिए हमें एक ऐसी एक्ट्रेस की जरूरत थी, जो इस किरदार के लिए फिट हो, इसलिए भूमि को चुना गया।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अजय बहल एक जाने-माने निर्देशक, निर्माता और लेखक हैं। वह बॉलीवुड में 'सेक्शन 375' और 'BA पास' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 'द लेडी किलर' के अलावा तापसी पन्नू की अगली फिल्म 'ब्लर' का निर्देशन भी बहल ही कर रहे हैं।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी भूमि
भूमि फिल्म 'बधाई दो' में अभिनेता राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रक्षाबंधन' में नजर आएंगी। इससे पहले दोनों की जोड़ी सुपरहिट फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' में देखने को मिली थी। 'रक्षाबंधन' की शूटिंग काफी हद तक पूरी हो चुकी है।
फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' भूमि के खाते से जुड़ी है। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेता विक्की कौशल के साथ बनी है। वह राजकुमार राव के साथ फिल्म 'भीड़' में भी काम कर रही हैं।