'बुलबुल' के बाद फिर से तृप्ति और अन्विता के साथ काम करेंगी अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनय के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं। वह अपने भाई कर्णेश के साथ मिलकर अपने प्रोडक्शन हाउस 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' के तहत कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी हैं। पिछले साल उनके प्रोडक्शन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'बुलबुल' OTT पर हिट साबित हुई थी। इसमें अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के अभिनय को पसंद किया गया था। अब अनुष्का 'बुलबुल' की कास्ट के साथ दोबारा काम करने की योजना बना रही हैं।
अनुष्का प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए हुईं सहमत- सूत्र
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने अगले थ्रिलर के प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए अनुष्का की प्रोडक्शन कंपनी तृप्ति और 'बुलबुल' की निर्देशक अन्विता दत्त के साथ काम करने की योजना बना रही है। एक सूत्र ने कहा, "तृप्ति और अविनाश तिवारी अभिनीत अनुष्का की 'बुलबुल' पिछले साल नेटफ्लिक्स पर सुपरहिट साबित हुई थी। अनुष्का इस बात पर सहमत हुई हैं कि वह 'बुलबुल' की टीम के साथ फिर काम करेंगी। अभी इस संबंध में बातचीत चल रही है।"
'बुलबुल' में दिखे थे ये कलाकार
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अनटाइल प्रोजेक्ट में तृप्ति को फिर से अहम भूमिका में देखा जाएगा। इस प्रोजेक्ट को डिजिटल प्लेटफॉर्म OTT पर रिलीज किया जा सकता है। बता दें 'बुलबुल' में तृप्ति, राहुल बोस, अविनाश तिवारी, पाओली डैम जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था।
ऐसी थी 'बुलबुल' की कहानी
'बुलबुल' की कहानी 20वीं सदी के बंगाल से शुरू होती है। इसमें सत्या (अविनाश) और बुलबुल (तृप्ति) के प्यार की कहानी को फिल्माया गया है। बुलबुल को सत्या से प्यार होता है और कम उम्र में ही उसकी शादी महेंद्र (राहुल) से हो जाती है। इसके बावजूद बुलबुल और सत्या की मुलाकात होती रहती है। एक दिन सत्या कहीं चला जाता है। काफी समय बाद जब वह वापस लौटता है, तो हवेली में प्रेत का साया होता है।
अनुष्का के प्रोडक्शन में बने हैं ये प्रोजेक्ट
अनुष्का के प्रोडक्शन तले बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अनुष्का के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'एनएच 10' और 'परी' को भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
अनुष्का की प्रोडक्शन में इन प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
अनुष्का के प्रोडक्शन में उनकी आगमी फिल्म 'अफगान' है। इस फिल्म में आदित्य राय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह अभिनेता सनी कौशल के साथ 'कनेडा' के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं। अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' के बैनर तले 'माई' नाम की वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। इसमें साक्षी तलवार मुख्य भूमिका में होंगी और यह प्रोजेक्ट अभी पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है।