
इरफान के बेटे बाबिल तृप्ति डिमरी के साथ अनुष्का की नेटफ्लिक्स फिल्म 'काला' से करेंगे डेब्यू
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने अपने अलग अंदाज से फिल्म प्रशंसकों को प्रभावित किया है। उनके अभिनय और स्टाइल से हम भलिभांति वाकिफ हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि इरफान के बेटे बाबिल खान भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। वह अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही नेटफ्लिक्स फिल्म 'काला' से तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म जगत में डेब्यू करेंगे।
इस फिल्म का निर्माण अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' करेगी।
जानकारी
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर दी फिल्म से संबंधित जानकारी
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में फिल्म से संबंधित जानकारियों को शेयर किया है।
इस पोस्ट में लिखा गया है, 'नेटफ्लिक्स की अगली फिल्म में बाबिल, तृप्ति और स्वास्तिका मुखर्जी को देखा जाएगा। इस फिल्म को अन्विता दत्त निर्देशित कर रही हैं। इस फिल्म ने अपने पहले शेड्यूल को भी पूरा कर लिया है। इस फिल्म का शीर्षक रखा गया है 'काला'।'
बताया गया है कि इस फिल्म से दिवंगत अभिनेता इरफान के बेटे बाबिल डेब्यू करेंगे।
बयान
बाबिल ने साझा किया अनुभव
बाबिल ने फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे एहसास हुआ है कि यह याद रखना जरूरी है कि आपका खुद का अहंकार आपको डुबा देगा, यदि आप अपना ध्यान नहीं रखेंगे और खुद से ईमानदार नहीं रहेंगे। आप एक कहानी का हिस्सा हैं और कहानी हमेशा आपसे बड़ी रहेगी।'
नेटफ्लिक्स ने भी अब इस फिल्म की घोषणा कर दी है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो जारी कर दिया है।
टीजर वीडियो
नेटफ्लिक्स का टीजर वीडियो है दिलचस्प
नेटफ्लिक्स ने शेयर किए गए वीडियो के डिसक्रिप्शन में बताया है कि फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपनी मां के दिल में जगह बनाना चाहती हैं।
फिल्म की कास्टिंग और जारी किए गए फर्स्ट लुक वीडियो से यह स्पष्ट है कि स्वस्तिका तृप्ति की मां की भूमिका में दिखने वाली हैं।
इसके टीजर में बर्फीली वादियों के बीच फिल्म को शूट करने का दृश्य दिखाया गया है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक दिलचस्प है।
सूचना
तृप्ति के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं बाबिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक हॉरर फिल्म हो सकती है। फिल्म में तृप्ति अपने जबरदस्त लुक में नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री तृप्ति के साथ काम करने को लेकर बाबिल ने अपनी खुशी व्यक्त की है। अभी इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन में 'फिल्लौरी' और 'परी' जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। इसके अलावा उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म पर 'पाताल लोक' और 'बुलबुल' जैसे अच्छे प्रोजेक्ट से भी सुर्खियां बटोरी हैं।