Page Loader
नवंबर में आएगी सलमान और आयुष की फिल्म 'अंतिम', 'सूर्यवंशी' से हो सकती है टक्कर
‘अंतिम’ और ‘सूर्यवंशी’ की हो सकती है टक्कर

नवंबर में आएगी सलमान और आयुष की फिल्म 'अंतिम', 'सूर्यवंशी' से हो सकती है टक्कर

Sep 28, 2021
01:33 pm

क्या है खबर?

सलमान खान आने वाले दिनों में कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। बहनोई आयुष शर्मा के साथ उनकी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' भी काफी समय से चर्चा में है। पिछले कुछ दिनों इस फिल्म की रिलीज से जुड़ीं नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब निर्देशक महेश मांजरेकर ने कहा है कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'अंतिम' के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

जानकारी

'अंतिम' के साथ 'सूर्यवंशी' से भिड़ने को तैयार हैं निर्देशक

ईटाइम्स से फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर ने कहा, "अंतिम इस साल नवंबर में रिलीज हो रही है। हालांकि, हमने अभी रिलीज की तारीख तय नहीं की है। 'सूर्यवंशी' भी नवंबर में रिलीज हो रही है। फिल्मों के जरिए बहुत कुछ दांव पर लगा है।" उन्होंने कहा, "पहले भी दो बड़ी फिल्में एकसाथ रिलीज हुई हैं और फिर भी दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि 'अंतिम', 'सूर्यवंशी' से टकराई तो भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।"

अवतार

फिल्म में दिखेगा सलमान और आयुष का अलग रूप

महेश मांजरेकर ने फिल्म के किरदारों पर बात करते हुए कहा, "इस फिल्म में दर्शकों को सलमान खान और आयुष शर्मा का एक नया और अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा। यह आपके लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा।" उन्होंने आगे कहा, "सलमान इस फिल्म में मेहमान नहीं, बल्कि एक पूरी भूमिका निभा रहे हैं। उनका काम देख आप चौंक जाएंगे, वहीं, आपको यकीन नहीं होगा कि ये वही आयुष हैं, जो पहले भी एक फिल्म में काम कर चुके हैं।"

जानकारी

मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ'

अंतिम में सलमान पहली बार सिख पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। दूसरी तरफ आयुष एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे। ऐसे में दोनों को पर्दे पर एक-दूसरे के आमने-सामने देखना दिलचस्प होगा। बता दें कि 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है। इसे देशभर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया यानी पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के एक गाने में अभिनेता वरुण धवन भी डांस करते दिखाई देंगे।

एंट्री

आयुष शर्मा को सलमान ने कराए थे बॉलीवुड के दर्शन

सलमान ने ही आयुष को फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में ब्रेक दिया था। यह फिल्म सलमान ने बनाई थी और इसमें आयुष के साथ अभिनेत्री वरीना हुसैन को मौका दिया था, लेकिन यह फिल्म चली नहीं तो आयुष का करियर भी ठहर गया। अब सलमान खुद आयुष को अपने साथ लेकर फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता भी सलमान ही हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इससे आयुष का करियर रफ्तार पकड़ेगा।

जानकारी

जानिए फिल्म 'सूर्यवंशी' के बारे में

'सूर्यवंशी' की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। रोहित शेट्टी इस एक्शन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, वहीं, करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी 90 के दशक की है और आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय इसमें ATS अफसर वीर सूर्यवंशी के रोल में दिखेंगे, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हैं। कैटरीना उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। रणवीर सिंह और अजय देवगन इसमें मेहमान भूमिका में नजर आएंगे