
अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में होगी रिलीज
क्या है खबर?
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शामिल हैं, जो अपने दम पर फिल्मों को हिट कराने का माद्दा रखते हैं।
कोरोना वायरस की महामारी के कारण अक्षय की कई फिल्मों की रिलीज में देरी हुई है। वह काफी समय से अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज का इंतजार कर रहे थे।
अब जानकारी सामने आ रही है कि अक्षय की यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने की पुष्टि
चर्चित फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने इस संबंध में जानकारी साझा की है।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'वास्तव में इस दिवाली सिनेमाघरों में 'सूर्यवंशी' रिलीज होगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ अपनी मुलाकात के बाद निर्देशक रोहित शेट्टी ने पुष्टि की है कि उनकी अक्षय और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म 'सूर्यवंशी' इस साल प्रकाश के त्योहार के मौके पर पर्दे पर आएगी।'
साथ ही उन्होंने रोहित के इंस्टाग्राम पोस्ट को साझा किया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
रोहित ने इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी
कोमल ने रोहित के जिस इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर किया है, उसमें रोहित और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुलाकात की तस्वीर है।
रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, '22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री उद्धव को धन्यवाद। अंतत: हम कह सकते हैं कि इस दिवाली आ रही है पुलिस।'
अपने पोस्ट में उन्होंने अक्षय, कैटरीना, अजय देवगन और रणवीर सिंह को टैग किया है।
कलाकार
फिल्म में एक साथ दिखेंगे कई बड़े कलाकार
रोहित ने अपने पोस्ट से हिंट दिया है कि उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' दिवाली को रिलीज होगी। फिल्म में कैटरीना, जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म में अजय और रणवीर कैमियो करते पर्दे पर दिखेंगे। फैंस को अभी से एक साथ बड़े सितारों को पर्दे पर देखने की उत्सुकता है।
फिल्म का निर्माण रोहित, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से किया गया है।
किरदार
ATS ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे अक्षय
यह फिल्म एक साल से अधिक समय से रिलीज के लिए तैयार है। कोरोना महामारी के कारण कई बार फिल्म की रिलीज डेट को टालना पड़ा है।
यह एक बड़े बजट की फिल्म है, इसलिए मेकर्स इसे सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहते हैं। 'सूर्यवंशी' में रोहित एक बार फिर पुलिसवालों की जिंदगी की नई कहानी के साथ आ रहे हैं।
इस फिल्म में अक्षय एक ATS ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं।