Page Loader
'लवयात्री' की अभिनेत्री वरीना हुसैन कर सकती हैं दक्षिण भारतीय फिल्मों में डेब्यू

'लवयात्री' की अभिनेत्री वरीना हुसैन कर सकती हैं दक्षिण भारतीय फिल्मों में डेब्यू

Jan 23, 2021
03:47 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री वरीना हुसैन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2018 में फिल्म 'लवयात्री' से की थी। सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा ने भी फिल्मों में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वरीना को 'दबंग 3' के डांस आइटम 'मुन्ना बदनाम हुआ' में देखा गया था। इसमें वह सलमान खान के साथ थिरकती हुई दिखी थीं। अब खबर है कि वरीना दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी डेब्यू कर सकती हैं।

रिपोर्ट

तेलुगु फिल्म में वरीना मुख्य भूमिका में आ सकती हैं नजर

खबर है कि वरीना पहले ही अपने प्रोजेक्ट में लग चुकी हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए सूत्र ने TOI को बताया कि अभिनेत्री एक प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित फिल्म में दिलचस्प भूमिका में नजर आएंगी। यह एक तेलुगु फिल्म होगी, जिसमें वरीना मुख्य भूमिका में दिख सकती हैं। उनके प्रशंसकों के लिए यह एक अच्छी खबर है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए वरीना अगले महीने हैदराबाद जा सकती हैं।

प्रोजेक्ट

फिलहाल गोवा में प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं वरीना

वर्तमान में अभिनेत्री वरीना हुसैन गोवा में शारिब हाशमी और फ्रेडी दारूवाला के साथ अपनी आगामी फिल्म 'द इन्कम्प्लीट मैन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपने गोवा शेड्यूल को खत्म करने के बाद ही वह दक्षिण भारतयी फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद जा सकती हैं। इस संबंध में उनका जवाब जानने के लिए मीडिया के सूत्रों ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन फिलहाल उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

जानकारी

ऐसी है फिल्म 'द इन्कम्प्लीट मैन'

'द इन्कम्प्लीट मैन' की कहानी किशोरों द्वारा किए गए अपराधों के इर्द-गिर्द होगी। इसका निर्देशन धीरज देवेंद्र कोटकर कर रहे हैं। यह फिल्म शाहीद अमीर और तारिक शेख द्वारा निर्मित है। इसमें टीना सिंह, अलंकृता सहाय, फ्रेडी दारूवाला और शारिब हाशमी प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगे।

परिचय

जानिए अभिनेत्री वरीना हुसैन के बारे में

वरीना हुसैन एक भारतीय मॉडल और फिल्म अभिनेत्री हैं। उन्होंने मशहूर फिल्म स्कूल 'न्यू यॉर्क फिल्म अकैडमी' से फिल्म स्टडी की पढ़ाई की है। वरीना के पिता इराकी हैं, जबकि उनकी मां अफगानी मूल की हैं। वरीना कैडबरी चॉकलेट के विज्ञापन में भी नजर आई थीं, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहना मिली थी। इसके अलावा वह मॉडलिंग में भी काम कर चुकी हैं। फिल्मों के अलावा वरीना, रैपर बादशाह के एक गाने में भी नजर आ चुकी हैं।