
ठग सुकेश का जैकलीन फर्नांडिस के नाम खत, लिखा- अगला जन्मदिन साथ मनाएंगे मेरी जान
क्या है खबर?
200 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, उसने फिर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को खत लिखा है।
आज यानी 11 अगस्त को जैकलीन अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं और देशभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। ऐसे में भला सुकेश कैसे पीछे रह जाता?
लोगों का ध्यान उसी की बधाई ने सबसे ज्यादा खींचा है। सुकेश ने जैकलीन के जन्मदिन पर उनके लिए एक प्यारभरा खत लिखा है।
इजहार-ए-इश्क
यूं किया सुकेश ने अपनी भावनाओं का इजहार
सुकेश ने लिखा, 'आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें, मेरी बेबी गर्ल। तुम्हारा जन्मदिन मेरी जिंदगी में हर साल सबसे खुशी का दिन होता है। यह मेरे लिए मेरे अपने जन्मदिन से भी ज्यादा मायने रखता है। हर गुजरते दिन के साथ तुम और भी ज्यादा सुंदर और जवान होती जा रही हो। मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है, तुमको कोई अंदाजा नहीं है।'
सुकेश के वकील ने शुक्रवार सुबह यह चिट्ठी जारी की।
लम्हे
जैकलीन के साथ बिताए पलों को किया याद
ठग ने लिखा, 'मुझे तुम्हें विदेशी फूल तोहफे में देने और सबसे जरूरी हमारी जादुई झप्पी और केक वाले पल याद आते हैं। बेबी उम्मीद करता हूं कि तुम्हें मेरा जन्मदिन का तोहफा पसंद आएगा।'
उसने लिखा, 'मेरी बोम्मा, तुम सुपरस्टार हो। बेहद खास हो। मेरी जिंदगी में तुम अब तक की सबसे अच्छी चीज हो। प्यारी मुस्कान चेहरे पर बनाए रखना। किसी और चीज के बारे में चिंता न करना। अगले साल तुम्हारा जन्मदिन हम साथ मनाएंगे मेरी जान।'
शायरी
जैकलीन की याद में शायरी भी लिखी
सुकेश ने लिखा, 'पेड़ में हजारों फूल खिलते हैं, लेकिन उसमें एक खास होता है। जिंदगी में हजारों लोग याद आते हैं, लेकिन एक खास होता है, जो दिल को छूता है और प्यार में पागल बना देता है।'
आगे लिखा, 'दुनिया की सारी खुशियां तुम्हारे कदमों में रख दूं। तुम्हारे सारे गम अपना लूं। बार-बार दिन ये आए, बार-बार दिल ये गाए, तुम जियो हजारों साल। हैप्पी बर्थडे टू यू, हैप्पी बर्थडे टू यू। आई लव यू मेरी जान।'
लेटर
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लव लेटर
सुकेश का यह खत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'अपराधी है, लेकिन जैकलीन को बहुत प्यार करता है, वहीं एक ने लिखा, 'भाई तगड़ा आशिक है।'
कुछ लोग सुकेश के ग्रीटिंग कार्ड, ड्रॉइंग और हिंदी का मजाक बना रहे हैं।
सुकेश ने इससे पहले अप्रैल में ईस्टर की बधाई देते हुए जैकलीन के लिए खत लिखा था।
उसने अपने जन्मदिन पर भी जैकलीन को खत भेजा था।
शुरुआत
2021 में शुरू हुई थी जैकलीन-सुकेश की बातचीत
सुकेश ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बताया था कि जैकलीन से जनवरी, 2021 में उसकी बातचीत शुरू हुई थी। तिहाड़ में बंद रहते हुए भी वह लगातार उनसे बात करता था। इस दौरान उसने अभिनेत्री को कई मंहगे तोहफे भी भेजे।
जैकलीन-सुकेश रिलेशनशिप में थे। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आई थीं।
हालांकि, जैकलीन ठग से किसी भी तरह का रिश्ता होने से इनकार कर चुकी हैं। वह ठगी मामले में कई दफा अपने बयान दर्ज करा चुकी हैं।
जानकारी
दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है सुकेश
सुकेश वर्तमान में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। उस पर जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने का भी आरोप है। वह जबरन वसूली रैकेट का मुखिया है। उसने देश की नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है।