LOADING...
जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा पत्र, ईस्टर की बधाई देते हुए लुटाया प्यार 
जैकलीन फर्नांडिस के नाम सुकेश का प्यारभरा खत (तस्वीर: इंस्टा/@jacquelinef143)

जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा पत्र, ईस्टर की बधाई देते हुए लुटाया प्यार 

लेखन मेघा
Apr 09, 2023
12:45 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम आने के बाद से ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर अक्सर ही अभिनेत्री के नाम पत्र लिखकर अपने प्यार का इजहार करता रहता है। आज ईस्टर के मौके पर भी सुकेश ने अभिनेत्री को बधाई देते हुए पत्र लिखा और उन पर प्यार लुटाया है। आइए जानते हैं सुकेश ने पत्र में क्या कुछ लिखा है।

विस्तार

जैकलीन को दी ईस्टर की शुभकामनाएं

सुकेश ने लिखा, 'जैकलीन, मेरी बेबी, मेरी बोम्मा। बेबी मैं आपको ईस्टर की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे पता है कि यह तुम्हारे पसंदीदा त्योहारों में से एक है और मुझे ईस्टर एग्स के लिए तुम्हारा प्यार भी याद है।' पत्र में लिखा है, 'बेबी क्या तुम्हें पता है कि तुम कितनी सुंदर हो। इस ग्रह पर तुम्हारे जैसा सुंदर कोई और नहीं है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और हम दोनों हमेशा साथ आने के लिए बने हैं।'

बयान

जैकलीन को मिस कर रहा सुकेश

सुकेश ने जैकलीन के एक नए विज्ञापन के बारे में लिखा कि उसे देखने के बाद से वह अभिनेत्री को मिस कर रहा है। इसके साथ ही 'तुम मिले दिल खिले' गाने के नए वर्जन को सुनने के बाद से भी उसे अभिनेत्री की याद आ रही है। सुकेश ने वादा किया जल्द ही यह दौर खत्म होगा और अगला ईस्टर जैकलीन के लिए अब तक का सबसे अच्छा होगा। आखिर में सुकेश ने अपने माता-पिता को भी शुभकामनाएं दीं।

विस्तार

पहले भी कई बार पत्र लिख चुका है सुकेश

सुकेश ने हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके पर भी जैकलीन के नाम पत्र लिखा था। इसमें उसने कहा था कि वह जानता है कि अभिनेत्री के दिल में उसके लिए प्यार कभी खत्म नहीं हो सकता और उसे कोई सबूत नहीं चाहिए। इससे पहले वैलेंटाइन डे और होली के अवसर पर भी पत्र लिखकर सुकेश ने जैकलीन पर प्यार लुटाया था। हालांकि, सुकेश के इन पत्रों का अभिनेत्री की ओर से कभी भी जवाब नहीं दिया गया है।

मामला

जैकलीन ने लगाया था सुकेश पर धोखा देने का आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसी जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश के बारे में जानते हुए भी उससे दोस्ती की और महंगे तोहफे भी लिए थे। इस मामले में अभिनेत्री से कई बार पूछताछ भी की जा चुकी है और उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया है। पटियाला हाउस अदालत में अपने बयान दर्ज कराने के दौरान जैकलीन ने आरोप लगाया था कि सुकेश ने उन्हें धोखा दिया और उनकी जिंदगी को नरक बना दिया है।