अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा: द राइज' की आपार सफलता के बाद से ही प्रशंसक फिल्म की अगली किस्त 'पुष्पा 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
'पुष्पा 2' अगले साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है और टिकट खिड़की पर फिल्म का सामना रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' से होगा।
पुष्पा 2
2021 में आई 'पुष्पा' का सीक्वल है 'पुष्पा 2'
माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने आधिकारिक एक्स (X) पर 'पुष्पा 2' का नया पोस्टर जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दिनांक अंकित करें। 'पुष्पा 2' 15 अगस्त 2024 को दुनिया भर में भव्य रिलीज होगी। पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने के लिए वापस आ रहा है।'
'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'पुष्पा' 2021 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Mark the Date ❤️🔥❤️🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) September 11, 2023
15th AUG 2024 - #Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide 🔥🔥
PUSHPA RAJ IS COMING BACK TO CONQUER THE BOX OFFICE 💥💥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @SukumarWritings @TSeries pic.twitter.com/LWbMbk3K5c