कोरोना वायरस से संक्रमित हुए अभिनेता शाहरुख खान
भले देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर मंद पड़ गई है, लेकिन इसका खतरा अभी टला नहीं है। हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। अब जानकारी सामने आ रही है कि बॉलीवुड के किंग खान माने-जाने वाले शाहरुख खान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। स्वाभाविक तौर पर इस खबर के सामने आने के बाद शाहरुख के फैंस की चिंताएं बढ़ जाएंगी।
एक सूत्र ने शाहरुख के कोरोना संक्रमित होने की दी जानकारी
CNN न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। एक सूत्र ने शाहरुख के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। इस संबंध में अभिनेता और उनकी टीम की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। शाहरुख ने 3 जून को ही अपनी फिल्म 'जवान' की घोषणा की थी। यह निर्देशक एटली की फिल्म है, जिसके जरिए वह बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।
बॉलीवुड के ये सितारे कोरोना की चपेट में आए
रिपोर्ट की मानें शाहरुख की नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आई थीं। हालांकि, ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वह कोरोना से ठीक हो गई हैं। कार्तिक आर्यन ने शनिवार को सोशल मीडिया पर बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार इस संक्रमण की चपेट में आए हैं।
अगले साल शाहरुख की ये बड़ी फिल्में होंगी रिलीज
2023 की शुरुआत ही शाहरुख के प्रशंसकों के लिए धमाकेदार होगी। शाहरुख की फिल्म 'पठान' जनवरी में रिलीज होनी है। इस फिल्म के साथ ही शाहरुख तीन साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। जून में शाहरुख की फिल्म 'जवान' आएगी, जिसका टीजर हाल में रिलीज किया गया था। शाहरुख पहली बार राजकुमार हीरानी की फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर अगले साल रिलीज हो रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अंतिम बार शाहरुख को 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म को कोई खास सफलता नहीं मिली थी। इस लिहाज से शाहरुख के लिए आने वाली फिल्में काफी महत्वपूर्ण हो जाती हैं।
देश में कैसे हैं कोरोना के हालात?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,270 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,31,76,817 हो गई है। इनमें से 5,24,692 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 24,052 हो गई है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के नए मामलों में मामूली तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को पत्र लिखा है।