क्या अगले साल बॉक्स ऑफिस पर छाएंगे शाहरुख? दाव पर लगे 500 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
शाहरुख खान ने जबसे फिल्म 'जवान' का ऐलान किया है, उनके प्रशंसक हर तरफ उनकी चर्चा कर रहे हैं।
2018 के बाद से शाहरुख की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। ऐसे में शाहरुख के प्रशंसक लंबे समय से उनका बड़े पर्दे पर इंतजार कर रहे थे।
बता दें, अगले साल शाहरुख की एक या दो नहीं, तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं।
एक ही साल में तीन बड़ी फिल्मों से शाहरुख की मोटी आमदनी होने की उम्मीद है।
बॉक्स ऑफिस
तीन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर छाएंगे शाहरुख?
रिपोर्ट्स की मानें तो एक साल में तीन फिल्में रिलीज होने से शाहरुख पर करीब 500 करोड़ रुपये का दाव लगा हुआ है।
वैसे तो शाहरुख की फिल्म दीवाली पर रिलीज होती थीं, लेकिन 2023 में पूरे साल सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख का कब्जा रहने वाला है।
चूंकि, शाहरुख तीन साल बाद पर्दे पर उतर रहे हैं, ऐसे में थिएटर्स में भीड़ जुटने की पूरी संभावना है।
अगले साल शाहरुख बॉक्स ऑफिस के कई रिकार्ड्स तोड़ सकते हैं।
पहली फिल्म
'पठान' से होगी साल की शुरुआत
2023 की शुरुआत ही शाहरुख प्रशंसकों के लिए धमाकेदार होगी। शाहरुख की फिल्म 'पठान' जनवरी में रिलीज होनी है।
इस फिल्म के साथ ही शाहरुख तीन साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके प्रशंसकों को थिएटर पहुंचने से कौन रोक सकता है!
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। यह एक थ्रिलर फिल्म है।
फिल्म के सेट से शाहरुख का लंबे बालों वाला लुक काफी वायरल हुआ था।
दूसरी फिल्म
जून में आएगी 'जवान'
जून में शाहरुख की फिल्म 'जवान' आएगी। हाल ही में 'जवान' का टीजर जारी किया गया।
यह एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है जो कि दर्शक खींचने में कामयाब हो सकती है।
इस फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद इसलिए भी है, क्योंकि यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल और मलयालम में भी रिलीज होगी।
बता दें कि 'जवान' शाहरुख की पहली पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक एटली कर रहे हैं।
तीसरी फिल्म
क्रिसमस पर आएगी 'डंकी'
शाहरुख पहली बार राजकुमार हीरानी की फिल्म कर रहे हैं। फिल्म 'डंकी' का ऐलान एक मजेदार टीजर के साथ किया गया था, जिसमें शाहरुख राजकुमार से रोल मांगते हुए नजर आ रहे थे।
निर्देशक राजकुमार हिरानी 'संजू', 'पीके', 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों से अपनी धाक जमा चुके हैं। ऐसे में 'डंकी' की अच्छी कमाई की पूरी उम्मीद की जा सकती है।
फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है, जिसका फायदा फिल्म के बॉक्स ऑफिस को मिलेगा।