
शाहरुख ने किया एटली की फिल्म 'जवान' का ऐलान, टीजर लॉन्च
क्या है खबर?
शाहरुख खान काफी समय से साउथ फिल्ममेकर एटली की अगली फिल्म को लेकर लाइम लाइट में हैं। यह शाहरुख का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
अब अभिनेता शाहरुख ने इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा करते हुए एक मजेदार टीजर शेयर किया है।
एटली के लिए भी यह फिल्म खास है, क्योंकि इसके साथ वह बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।
रिलीज डेट
अगले साल 2 जून को पर्दे पर आएगी फिल्म
शाहरुख ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म के नाम से पर्दा उठाया है। एटली की उनकी अगली फिल्म का शीर्षक 'जवान' होगा।
शाहरुख ने अपने पोस्ट में लिखा, 'एक्शन से भरपूर 2023! 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में एक धमाकेदार एंटरटेनर 'जवान' को आपके लिए ला रहा हूं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दर्शकों के बीच आएगी।'
रिलीज डेट के साथ ही फिल्म से शाहरुख की झलक भी सामने आ चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शाहरुख का ट्विटर पोस्ट
An action-packed 2023!!⁰Bringing #Jawan to you, an explosive entertainer in cinemas 2nd June 2023.⁰In Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam and Kannada.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 3, 2022
@gaurikhan @Atlee_dir @RedChilliesEnt https://t.co/3MWGKNwAwZ
टीजर
टीजर में कैसा है शाहरुख का लुक?
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। इसमें शाहरुख का लुक काफी यूनिक लग रहा है। उन्हें कभी इस तरह के अवतार में नहीं देखा गया है।
वह अपने माथे पर पट्टी बांधे हुए नजर आए और उनका चेहरा लहूलुहान दिखा है। हाथों में बंदूक थामे शाहरुख का एक्शन अवतार काफी इंटेंस लग रहा है।
इसमें शाहरुख की खौफनाक हंसी देखने लायक है।
बयान
फिल्म को लेकर क्या बोले शाहरुख?
इस फिल्म को लेकर शाहरुख काफी उत्साहित दिखे हैं।
शाहरुख ने फिल्म को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "फिल्म 'जवान' एक सार्वभौमिक कहानी है, जो भाषाओं और भौगोलिक क्षेत्रों से परे जाती है। यह फिल्म सभी के आनंद के लिए है। इस अनूठी फिल्म को बनाने का श्रेय एटली को जाता है। यह फिल्म मेरे लिए भी एक शानदार अनुभव रहा है, क्योंकि मुझे एक्शन फिल्में पसंद हैं।"
डबल रोल
फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले फिल्म का निर्माण करेंगे। फिल्म निर्माण में उनकी पत्नी गौरी खान शाहरुख का साथ दे रही हैं।
शाहरुख की फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा भी नजर आएंगी। फिल्म में सुनील ग्रोवर और साउथ अभिनेता राणा दग्गुबाती के दिखने की खबरें सामने आ चुकी हैं।
चर्चा है कि फिल्म में शाहरुख डबल रोल में होंगे। एक किरदार गैंगस्टर के बेटे का है, तो वहीं दूसरा किरदार रॉ अधिकारी का है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अंतिम बार शाहरुख को 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म को कोई खास सफलता नहीं मिली थी। अब वह 'पठान' के जरिए रूपहले पर्दे पर वापसी करेंगे। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।