इस साल मार्च में सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली हैं ये पांच बड़ी फिल्में
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट आने लगी है। सरकार, राज्य में लगी पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाते जा रही है। इसके बाद फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान हो रहा है। आने वाले महीने यानी मार्च में कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। ये वो पांच फिल्में हैं, जिनकी रिलीज की राह दर्शक लंबे समय से देख रहे हैं। आइए इनकी रिलीज डेट से लेकर निर्देशक तक की जानकारी हासिल करते हैं।
'राधे श्याम'
'राधे श्याम' का निर्देशन राधाकृष्ण कुमार ने किया है। इसमें प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी नजर आएगी। सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा चेत्री और कुणाल रॉय कपूर भी इसमें नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास के कपड़ों पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। फिल्म की प्रेम कहानी 1970 के दशक की है। 'राधे श्याम' की रिलीज डेट 11 मार्च तय की गई है। यह तमिल, तेलुगु के अलावा कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
'RRR'
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' उत्तर भारतीयों के लिए भी बहुत खास है, क्योंकि इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो ऐसे गुमनाम नायकों की कहानी है, जिन्होंने पहले नवाब और फिर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ी थी। मूल रूप से तेलुगु में बन रही यह पीरियड ड्रामा फिल्म हिंदी समेत 10 भाषाओं में 25 मार्च को रिलीज होगी।
'बच्चन पांडे'
फिल्म 'बच्चन पांडे' में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री कृति सैनन और जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी। अक्षय इस फिल्म में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में नजर आएंगे, जो एक्टर बनना चाहता है। कृति एक पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी, जो एक फीचर फिल्म डायरेक्टर बनने की हसरत रखती है। फिल्म में अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा भी हैं। 'बच्चन पांडे' 18 मार्च यानी होली के मौके पर रिलीज होने वाली है।
'झुंड'
अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'झुंड' 4 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नागराज मंजुले कर रहे हैं। 'झुंड' स्लम सॉकर फाउंडेशन के संस्थापक और कोच विजय बरसे की कहानी पर आधारित है। वह अखिलेश पॉल के कोच भी थे, जो स्लम सॉकर बने थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन बिजय बरसे के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है।
'द कश्मीर फाइल्स'
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन मे बनी फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें कश्मीरी पंडितों के जीवन से जुड़ी सभी भावनाओं को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कश्मीरी पंडित कितनी दुखद घटना से गुजरे थे। फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती अहम भूमिका में हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' 1989 और 1990 में अपनी मातृभूमि से कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी बताएगी।