फिल्म 'RRR' के इंटरवल सीन पर रोज खर्च होते थे 75 लाख रुपये
क्या है खबर?
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का दर्शक लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फैंस निराश हैं कि फिल्म अब तय तारीख पर रिलीज नहीं होगी।
अब भले ही कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फिल्म की रिलीज डेट निर्माताओं ने टाल दी हो, लेकिन आए दिन इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में निर्देशक राजामौली ने फिल्म के भव्य इंटरवल सीन पर बात की।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
खुलासा
65 दिनों तक चली इंटरवल सीन की शूटिंग
द क्विंट से राजामौली ने कहा, "फिल्म का जो इंटरवल सीक्वेंस है, उसकी शूटिंग 65 दिनों तक चली थी। ऐसे सैकड़ों कलाकार थे, जिन्हें अपनी भूमिका निभाने के लिए अलग-अलग देशों से बुलाया गया था। हर रात की शूटिंग पर 75 लाख रुपये का खर्च आता था। इसी कारण फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये हो गया।"
राजामौली ने कहा, "जब मैं कहानी लिखता हूं, उस समय मैं सबसे ज्यादा खुश होता हूं, क्योंकि कोई पाबंदी नहीं होती।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राजामौली साउथ के उन निर्देशकों में से एक हैं, जिनके साथ हर सुपरस्टार काम करना चाहता है। उनकी एक्शन फिल्मों का कोई तोड़ नहीं। राजामौली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से भी जुड़ गए हैं। वह इस फिल्म को सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं में पेश करने वाले हैं।
आगाज
7 जनवरी को रिलीज नहीं होगी 'RRR'
'RRR' 7 जनवरी को थिएटर में आने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट फिर टाल दिया गया। निर्माताओं ने यह ऐलान किया। अभी फिल्म की नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
इससे पहले भी कई बार फिल्म की रिलीज टल चुकी है। माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के बाद कई शहरों के सिनेमाघर बंद हो चुके हैं।
कई शहरों में कर्फ्यू लागू है। मौजूदा हालात देखते हुए ही फिल्म की रिलीज स्थगित की गई है।
स्टारकास्ट
फिल्म में काम कर रहे ये कलाकार
'RRR' उत्तर भारतीयों के लिए भी बहुत खास है, क्योंकि इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म में कुछ नामचीन विदेशी कलाकार भी हैं। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो ऐसे गुमनाम नायकों की कहानी है, जिन्होंने पहले नवाब और फिर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ी थी।
इसमें राम चरण, अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में तो जूनियर एनटीआर, कोमाराम भीम की भूमिका में दिखेंगे।
पहुंच
10 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'RRR' का पूरा नाम Roudram Ranam Rudhiram है। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। मूल रूप से तेलुगु में बन रही यह फिल्म हिंदी समेत 10 भाषाओं में रिलीज होगी। निर्माताओं ने बताया था कि नेटफ्लिक्स और ZEE5 ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं।
थिएटर के बाद फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ZEE5 पर रिलीज होगी, वहीं नेटफ्लिक्स पर फिल्म हिंदी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश भाषाओं में आएगी।