अक्षय ने किया 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट का ऐलान, होली पर आएगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार की कई फिल्में लाइन में लगी हैं। जिस फिल्म को लेकर दर्शकों की निगाहें सबसे अधिक टिकी हैं, उसका नाम है 'बच्चन पांडे'। फिल्म से अक्षय के लुक को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।
तभी से फैंस के साथ-साथ फिल्म समीक्षक इसकी रिलीज डेट की राह देख रहे थे। अब अक्षय ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
फिल्म इस साल होली के मौके पर 18 मार्च को आएगी।
ट्विटर पोस्ट
अक्षय ने ट्विटर पर दी जानकारी
अक्षय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा इस होली को आ रही है। साजिद नाडियाडवाला की 'बच्चन पांडे' 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।'
इस अभिनेता ने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है। इसमें अक्षय काले रंग का चश्मा, पगड़ी और बंदूक थामे हुए नजर आए हैं। उनका लुक वाकई में कमाल का लग रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अक्षय का ट्विटर पोस्ट
Action ✔️
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 18, 2022
Comedy ✔️
Romance ✔️
Drama ✔️
L-O-A-D-I-N-G this Holi!#SajidNadiadwala’s #BachchanPandey in cinemas on March 18,2022@farhad_samji @kritisanon @Asli_Jacqueline @ArshadWarsi @TripathiiPankaj @prateikbabbar @saharshshukla6 #AbhimanyuSingh @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/k5rw0iOLCg
कलाकार
जैकलीन फर्नांडिस और पंकज त्रिपाठी हैं फिल्म का हिस्सा
फिल्म को साजिद प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान फरहाद सामजी ने संभाली है। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि यह फिल्म चार मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इससे पहले यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। कोरोना वायरस की महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी।
'बच्चन पांडे' में जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी भी दिखेंगे।
भूमिका
अक्षय गैंगस्टर और कृति पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी
'हाउसफुल 4' के बाद अक्षय और कृति सैनन दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी को फिर देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।
रिपोर्ट की मानें तो अक्षय इस फिल्म में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गैंगस्टर बच्चन पांडे के रोल में नजर आएंगे। वह फिल्म में अवधी टच वाली हिन्दी बोलते हुए दिखेंगे। इसके लिए वह ट्रेनिंग भी ले रहे हैं।
वहीं, कृति एक पत्रकार की भूमिका में अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगी।
क्लैश
'बच्चन पांडे' का 'शमशेरा' और 'भूल भुलैया 2' से होगा क्लैश
'बच्चन पांडे' का करण मल्होत्रा की फिल्म 'शमशेरा' से क्लैश होगा। 'शमशेरा' भी 18 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
यशराज बैनर के साथ रणबीर की यह तीसरी फिल्म है।
'भूल भुलैया 2' से भी 'बच्चन पांडे' को टक्कर मिलने वाली है। फिल्म 25 मार्च को दर्शकों के बीच आने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। अनीस बाज्मी ने फिल्म का निर्देशन किया है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी मौजूदगी दर्ज कराएंगे अक्षय
अक्षय फिल्म 'पृथ्वीराज' में मुख्य भूमिका में हैं। उन्हें फिल्म 'राम सेतु' में जैकलीन फर्नांडिस व नुसरत भरूचा के साथ देखा जाएगा। वह फिल्म 'रक्षाबंधन' में भी दिखने वाले हैं।
फिल्म 'ओह माय गॉड 2' भी अक्षय के खाते से जुड़ी है।
वह 'बेल बॉटम' के निर्माता जैकी भागनानी की दूसरी फिल्म 'सिंड्रेला' का भी हिस्सा हैं। वह जल्द ही प्रियदर्शन की एक फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।