Page Loader
इस साल बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को ED ने किया तलब
इन अभिनेत्रियों को ED ने किया तलब

इस साल बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों को ED ने किया तलब

Dec 25, 2021
01:02 pm

क्या है खबर?

मनोरंजन जगत के लिए 2021 काफी उतार-चढ़ाव भरा है। इस साल कई बॉलीवुड सितारे फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। कई कलाकारों को इस दरमियान कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ा। आज आपको उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, जो इस साल प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर रही हैं। आइए जानते हैं उन पांच अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्हें इस साल ED ने तलब किया।

#1

ऐश्वर्या राय बच्चन

कुछ दिन पहले ही पनामा पेपर्स केस को लेकर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को ED ने समन भेजा था। विदेशों में अवैध संपत्ति रखने के आरोपों को लेकर एजेंसी उनसे पूछताछ करना चाहती थी। इसके बाद वह दिल्ली में ED के ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित हुई थीं। इस मामले में उनके ससुर और अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी ED ने तलब किया था। ऐसी आशंका है कि ED उनके पति अभिषेक बच्चन को भी समन भेज सकती है।

#2 & 3#

जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही

200 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में ED ने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही से कई बार पूछताछ की है। यह मामला मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है। सुकेश पर जबरन वसूली और ठगी के आरोप हैं। रिपोर्ट की मानें तो इस केस में नोरा ED की गवाह बन गई हैं। ऐसी खबरें आई थीं कि सुकेश ने जैकलीन और नोरा को महंगे गिफ्ट दिए। हाल में इस केस के मद्देनजर जैकलीन को विदेश जाने से रोका गया था।

#4

यामी गौतम

इस सूची में अगला नाम यामी गौतम का है, जिन्हें ED ने इस साल तलब किया था। इस साल जुलाई में मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने वाले कानून FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत उन्हें समन भेजा गया था। यामी के निजी खाते से विदेशी मुद्रा का लेन-देन हुआ था, जिसकी जानकारी उन्होंने ED को नहीं दी थी। 1.5 करोड़ रुपये के लेन-देन को लेकर वह ED की रडार पर आई थीं। पिछले साल भी उन्हें तलब किया गया था।

#5

रकुल प्रीत सिंह

वित्त मंत्रालय के नियंत्रण वाली संस्था ने अगस्त में रकुल प्रीत सिंह को समन भेजा था। उन्हें ड्रग मामले में रवि तेजा और राणा दग्गुबाती के साथ तलब किया गया था। रकुल प्रीत को इस मामले में सिंतबर में गवाह के तौर पर पेश किया गया था। एक्ट्रेस हैदराबाद स्थित ED के दफ्तर पहुंची थीं। ये मामला चार साल पुराना है, जिसमें सभी हस्तियों को मादक पदार्थों की तस्करी और खपत में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया गया था।