मनी लॉन्ड्रिंग मामला: ED ने यामी गौतम को किया तलब, 7 जुलाई को होना होगा पेश
बॉलीवुड सितारे कानूनी मामलों में फंसते रहते हैं। अब शादी के बाद अभिनेत्री यामी गौतम कानूनी मामले में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, यामी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए 7 जुलाई को इसके समक्ष पेश होने का आदेश दिया है। ED ने यामी को नोटिस भेजा है। अभिनेत्री को दूसरी बार तलब किया गया है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लग रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
विदेशी मुद्रा के लेन-देन को लेकर होगी पूछताछ
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ED ने यामी को मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने वाले कानून FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत पूछताछ का समन भेजा है। उन्हें 7 जुलाई को ED के सामने पेश होने और बयान दर्ज कराने को कहा गया है। यामी के निजी खाते से विदेशी मुद्रा का लेन-देन हुआ है, जिसकी जानकारी उन्होंने ED को नहीं दी थी। इसके बाद यामी के ये लेन-देन जांच के दायरे में आ गए है।
पिछले साल भी ED ने यामी को किया था तलब
अब यामी से पूछताछ में पता किया जाएगा कि उन्होंने विदेशी मुद्रा का यह लेन-देन किसके साथ और क्यों किया है? हालांकि, 32 वर्षीय यामी ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। पिछले साल भी यामी को ED द्वारा पूछताछ के लिए तलब किया गया था। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण यामी ED के ऑफिस नहीं जा पाई थीं। ऐसे में एजेंसी ने उन्हें फिर मामले के संबंध में याद दिलाने की कोशिश की है।
बीते दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं यामी
यामी गौतम हाल में अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने निर्देशक आदित्य धर से शादी की है। हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह में दोनों ने एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया। यामी की शादी बड़े सादगीभरे अंदाज में हुई थी। शादी में उनका लुक भी काफी चर्चा में रहा। यामी और आदित्य ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में साथ काम किया था। शादी के बाद यामी अब मुंबई लौट आई हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी यामी
काम के मोर्चे पर बात करें तो यामी जल्द ही अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'दसवीं' में दिखेंगी। उन्होंने इस फिल्म में सिपाही ज्योति देसवाल की भूमिका निभाई है। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। इसके अलावा वह सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगी। यामी फिल्म 'ए थर्सडे' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। यामी, अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में भी काम कर रही हैं।