ED के समक्ष पेश हुईं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, इस मामले में हुई पूछताछ
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। वह ड्रग्स मामले को लेकर पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने हाल ही में चार साल पुराने ड्रग्स मामले में साउथ के दिग्गज अभिनेताओं और निर्देशकों को तलब किया था। इसी सिलसिले में रकुल ED के अधिकारियों के सामने पेश हुई हैं। एक्ट्रेस हैदराबाद स्थित ED के दफ्तर पहुंची हैं। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
रकुल को 6 सितंबर को होना था ED के सामने पेश
रकुल प्रीत सिंह ड्रग्स की तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के सिलसिले में आज यानी 3 सितंबर को हैदराबाद में ED के समक्ष पेश हुईं। ED ने उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा था। रकुल को पहले 6 सितंबर को ED के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, रकुल ने अपनी पूछताछ को टालने का अनुरोध किया, जिसके बाद ED ने उन्हें 3 सितंबर को पेश होने के लिए कहा था।
चार साल पुराने ड्रग्स मामले में हो रही पूछताछ
ED ने रकुल प्रीत सिंह समेत अभिनेता राणा दग्गुबाती, रवि तेजा, नवदीप सहित साउथ के 12 कलाकारों को तलब किया है। बता दें ये मामला चार साल पुराना है, जो एक मादक पदार्थ का मामला है और सभी हस्तियों को मादक पदार्थों की तस्करी और खपत में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया गया है। हैदराबाद एक्साइज एंड प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट की विशेष टीम ने 2017 में इन सभी से पूछताछ की थी।
तेलंगाना आबकारी विभाग ने जब्त किया था 30 लाख रुपये का ड्रग्स
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस मामले में मशहूर हस्तियों को गवाह के तौर पर तलब किया गया है। यह चार साल पुराना मामला है, तब सबूतों के अभाव में एक्साइज डिपार्टमेंट की एक स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। 2017 में तेलंगाना आबकारी और निषेध विभाग ने 30 लाख रुपये का ड्रग्स जब्त करने के बाद 12 मामले दर्ज किए थे। इनमें से 11 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है।
रकुल से पहले चार्मी कौर से हुई थी पूछताछ
इससे पहले 2 सितंबर को अभिनेत्री चार्मी कौर से ED के अधिकारियों ने आठ घंटे तक पूछताछ की थी और कथित तौर पर 2015 और 2017 के बीच उनके खातों में वित्तीय लेन-देन के बारे में भी पूछताछ की गई थी। इसके बाद चार्मी ने कहा था, "ED ने जो भी दस्तावेज मांगे, मैंने जमा कर दिए। मैं उनके साथ पूरा सहयोग कर रही हूं। मैं आगे कुछ नहीं बोल सकती, क्योंकि कानून मुझे इसकी इजाजत नहीं देता।"
इन फिल्मों में नजर आएंगी रकुल
रकुल, अजय देवगन अभिनीत थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'मेडे' में दिखाई देंगी। इसमें वह पायलट की भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी होंगे। वह अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'डॉक्टर जी' में भी काम कर रही हैं। इसमें वह डॉक्टर फातिमा की भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा जॉन अब्राहम अभिनीत 'अटैक' में भी रकुल अहम भूमिका निभा रही हैं। 'थैंकगॉड', 'छतरीवाली' और 'इंडियन 2' भी उनकी आगामी चर्चित फिल्मों में शुमार हैं।