पनामा पेपर्स मामले में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को ED ने किया तलब
पनामा पेपर्स केस को लेकर एक बार फिर अमिताभ बच्चन के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब इस मामले में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों की मानें तो ऐश्वर्या आज ED के समक्ष पेश हो सकती हैं। विदेशों में अवैध संपत्ति रखने के आरोपों को लेकर एजेंसी उनसे पूछताछ करना चाहती है।
ऐश्वर्या को पहले भी जारी किया गया था समन
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पनामा पेपर्स केस में ED ने ऐश्वर्या को समन भेजा है। कहा जा रहा है कि अपना बयान दर्ज कराने के लिए वह आज ED के सामने पेश हो सकती हैं। ऐश्वर्या को पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने तब भी इसके लिए दो बार समय मांगा था। ED ने इस मामले में मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया था। काफी समय से एजेंसी मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली में ED के ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होंगी ऐश्वर्या
ऐश्वर्या दिल्ली में ED के ऑफिस में पूछताछ के लिए उपस्थित होंगी। उन्हें इस साल 9 नवंबर को समन भेजा गया था। 15 दिनों के भीतर ऐश्वर्या को इस समन का जवाब देना था। ऐश्वर्या ने ईमेल के जरिए ED को अपना जवाब दिया है। इससे पहले मामले में एजेंसी ने बच्चन परिवार को नोटिस भेजा था। इस नोटिस में विदेशों में हुई वित्तीय लेन-देने को लेकर जानकारी मांगी गई थी।
अमिताभ और अजय को भी मामले में किया गया था तलब
यह मामला 2017 में सुर्खियों में आया था, जिसके बाद कई कलाकारों को समन भेजा गया था। इससे पहले अमिताभ और अजय देवगन जैसे अभिनेताओं को भी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम की धारा 37 के तहत तलब किया गया था।
क्या है पनामा पेपर्स लीक मामला?
पनामा पेपर्स केस में पूंजीपत्तियों, राजनेताओं सहित कई लोगों के नाम सामने आए थे। संसद में भी इस मामले को लेकर काफी विवाद हुआ था। 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्यूमेंट लीक हुए थे। इस डॉक्यूमेंट में करीब 500 भारतीयों का नाम शामिल था। इन सभी लोगों पर टैक्स की हेराफेरी का आरोप है। इसमें अमिताभ के साथ ऐश्वर्या का नाम भी दर्ज था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पनामा पेपर्स केस में देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे, कारोबारी विजय माल्या और अपराधी इकबाल मिर्ची का नाम भी शामिल था। इसमें 1977 से 2015 के अंत तक की जानकारी मुहैया कराई गई थी।
इस फिल्म से चार साल बाद वापसी करेंगी ऐश्वर्या
ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी करने के बाद फिल्मों में उनकी सक्रियता थोड़ी कम हुई है। ऐश्वर्या ने 19 जुलाई को आधिकारिक तौर पर अपने आगामी प्रोजेक्ट 'पोन्नियिन सेल्वन' की घोषणा की थी। यह एक तमिल फिल्म है, जो 2022 में रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ ऐश्वर्या चार साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी वापसी करेंगी। फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति की 1995 में आई उपन्यास पर आधारित है।