
पढ़ाई और नौकरी के लिए विदेश जाने से पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन, जल्द पास होगा प्रस्ताव
क्या है खबर?
जो छात्र पढ़ाई करने के लिए विदेश जाने की सोच रहे हैं, उनके लिए ये खबर पढ़ना बहुत ही जरूरी है।
पढ़ाई के लिए विदेश जाने के इच्छुक छात्रों को अब देश छोड़ने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
जी हां आपको बता दें कि बहुत जल्द ऐसा होने वाला है कि विदेश में पढ़ाई करने के लिए देश छोड़ने से पहले छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
बदलाव
होंगे कुछ बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पढ़ाई के लिए विदेश जाने से पहले रजिस्ट्रेशन कराने का प्रस्ताव एमिग्रेशन बिल 2019 के ड्राफ्ट में रखा गया है।
एक बार जब फीडबैक की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी, तो उसके बाद विदेश मंत्रालय इस प्रस्ताव को संसद में पेश करेगा।
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो उनका कहना है कि यह ड्राफ्ट 9 जनवरी, 2019 से सार्वजनिक हुआ है। फीडबैक के अनुसार इसमें कुछ बदलाव भी किए जाएंगे।
मकसद
क्या है इस प्रस्ताव का मकसद
सूत्रों का यह भी कहना है कि रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा, इसलिए छात्रों के लिए यह प्रक्रिया ज्यादा कठिन नहीं होगी।
छात्रों को बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
इसके अनुसार नौकरी और पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले हर व्यक्ति को यह रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
सरकार का कहना है कि अनिवार्य रजिस्ट्रेशन का मकसद ये है कि दूसरे देश में रहने वाले भारतीयों को मुश्किल समय में आसानी से मदद पहुंचाई जा सके।
देश
एजेंसियों और एजेंट्स के लिए भी रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य
इस बिल में छात्रों के साथ-साथ भर्ती करने वाली एजेंसियों और एजेंट्स का रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य किया गया है।
अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि भारत ने इससे पहले कुछ ही चुनिंदा देशों में जाने वाले लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया था।
कुछ चुनिंदा देशों में UAE, अफगानिस्तान, बहरीन, इंडोनेशिया, इराक, जॉर्डन, कुवैत, लेबनॉन, लीबिया, मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सुडान, दक्षिणी सुडान, सीरिया, थाइलैंड और यमन शामिल हैं।