UP Board Exam: इस साल घटी परीक्षार्थियों की संख्या, शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दी सलाह
अगर आप भी इस साल होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं 7 फरवरी, 2019 से शुरू हों जाएंगी। सोमवार को उत्तर प्रदेश के माध्यमिक और उच्च शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 28 फरवरी, 2019 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2 मार्च, 2019 को सम्पन्न हों जाएंगी।
क्या कहा दिनेश शर्मा ने
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि इस साल परीक्षा में कुल 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अगर हम पिछले साल की बात करें तो पिछले साल नकल माफिया के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई के कारण इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 9 लाख 15 हजार 846 की कमी आई है। दिनेश शर्मा ने कहा कि परीक्षा रिजल्ट 30 अप्रैल, 2019 तक जारी किया जाना है, लेकिन कोशिश होगी कि रिजल्ट इससे पहले ही जारी कर दिए जाएं।
परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए CCTV कैमरे
दिनेश शर्मा ने बताया कि 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थियों की परीक्षाओं के लिए 8,354 स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर नकल न हो पाए इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर CCTV कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं। राज्य में 1,314 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील और 448 परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील माना गया है। इस प्रकार कह सकते हैं कि नकल न हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
दिनेश शर्मा ने जारी किया एक पत्र
उपमुख्यमंत्री ने UP बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को पत्र जारी करके एक नेक सलाह भी दी है। उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी किताब 'एक्जाम वॉरियर्स' में सलाह दी है कि परीक्षा को त्यौहार की तरह लेना चाहिए। लिहाजा छात्र परीक्षा से डरने की बजाय परीक्षा का स्वागत करें। दिनेश शर्मा ने पत्र में ये भी कहा है कि अगर वास्तविक सफलता चाहिए तो नकल न करें और रटने से बचें।