HSSC Recruitment 2019: पटवारी और ग्राम सचिव के कुल 1,327 पदों पर निकली भर्तियां, जानें विवरण
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) भर्ती देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। HSSC ने पटवारी और ग्राम सचिव के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले HSSC भर्ती 2019 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि इस लेख से पढ़ सकते हैं।
कुल 1,327 पदों पर होंगी भर्तियां
HSSC ने कैनाल पटवारी के कुल 892 पदों पर और ग्राम सचिव के 435 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च, 2019 से 23 अप्रैल, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान भी 23 अप्रैल, 2019 तक करना होगा। भर्ती के लिए परीक्षा और एडमिट जारी होने की तिथि की अभी घोषणा नहीं की गई है।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रूपये, आरक्षित वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को 50 रुपये, सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 25 रूपये, आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 13 रूपये और अन्य राज्य की महिला उम्मीदवरों को 25 रूपये शुल्क देना होगा।
क्या है पात्रता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) उत्तीर्ण किया हो, वे कैनाल पटवारी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12 वीं) उत्तीर्ण किया हो, वे ग्राम सचिव के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैनाल पटवारी के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है और ग्राम सचिव के लिए आयु सीमा 17 से 42 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब मांगे गए विवरण को दर्ज करके, सबमिट करें। आवेदन पत्र की एक कॉपी निकाल कर रख लें। उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन करना होगा। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार दर्ज किए गए विवरणों को अच्छे से जांच लें।
इस खबर को शेयर करें