Page Loader
UPPSC PCS 2021 परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी, करीब 7 लाख उम्मीदवार लेंगे भाग
UPPSC द्वारा 24 अक्टूबर को PCS परीक्षा का आयोजन किया जाएगा

UPPSC PCS 2021 परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी, करीब 7 लाख उम्मीदवार लेंगे भाग

लेखन तौसीफ
Oct 19, 2021
09:15 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। PCS 2021 प्री परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी और इसके एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी हो चुके हैं। PCS के 538 पदों और ACF/RFO के 16 पदों के लिए कुल 6,91,173 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। PCS का आयोजन पहले 20 जून को प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना के चलते इसको स्थगित कर दिया गया था।

समय-सारणी

दो पालियों में होगी परीक्षा

UPPSC के सचिव जगदीश ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा UPPSC द्वारा दो शिफ्टों में सुबह 09:30 से 11:30 बजे और दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। UPPSC ने परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में कुल 1,505 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। अकेले प्रयागराज में 60,886 उम्मीदवारों के लिए 133 केंद्र हैं, वहीं लखनऊ में भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 55,131 उम्मीदवार रजिस्टर्ड हैं।

डाटा

पदों की संख्या में हुआ इजाफा

UPPSC ने पहले 400 पदों के लिए रिक्तिंयां निकाली थी, लेकिन बाद में 138 और पदों की वृद्धि की गई, जिसमें उप-मंडल मजिस्ट्रेट (SDM) के 52 पद शामिल थे। बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए प्रत्येक केंद्र में 500 अभ्यर्थी ही होंगे।

परीक्षा केंद्र

प्रदेश के इन 31 जिलों में होंगी परीक्षाएं

UPPSC प्रारंभिक परीक्षा जिन 31 जिलों में आयोजित की जाएगी, उनमें लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, इटावा, गाजीपुर, हरदोई, ज्योतिबाफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर शामिल हैं। झांसी, कानपुर नगर के अलावा बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर और मथुरा शामिल हैं। ध्यान रहे कि परीक्षा केंद्रों में पहुंचते वक्त अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट, दो फोटो, आईडी प्रूफ की मूल एवं फोटोकॉपी अपने साथ रखनी होगी।

एडमिट कार्ड

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

कैंडिटेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज पर "एडमिट कार्ड:- क्लिक हेयर टू डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर ADVT. नं. ए-1/ई-1/2021 कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज (P) परीक्षा-2021" पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें। डिटेल्स सबमिट करें और UPPSC एडमिट डाउनलोड करें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख लें।

परीक्षा

तीन चरणों में होती है UPPSC परीक्षा

UPPSC PCS परीक्षा के तीन चरण- प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू होते हैं। इस परीक्षा के लिए 21-40 वर्ष की उम्र तक के उम्मीदवार ये परीक्षा दे सकते हैं। इसमें प्रीलिम्स में 150 सवाल पूछे जाते हैं, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.33 अंक और गलत उत्तर पर .45 अंक काटे जाते हैं। प्रीलिम्स के सेकेंड पेपर में सही उत्तर के लिए दो अंक और गलत उत्तर के लिए 0.66 अंक कटते हैं। सेकेंड पेपर में 100 सवाल पूछे जाते हैं।