RRB Group D Result: जारी हुआ रिजल्ट, यहां से जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट
जो उम्मीदवार RRB ग्रुप D की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए हम एक खुशखबरी लेकर आए हैं। आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB Group D Result जारी कर दिया है। उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। RRB ग्रुप डी रिजल्ट जारी करने के लिए पहले कई तारीखों का अनुमान लगाया गया था, लेकिन रिजल्ट आज जारी कर दिए गए हैं। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
मेरिट सूची होगी जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड जारी कर दिए गए हैं। RRB ने अगले चरण के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची जारी भी जारी कर दी गई है। सूची में केवल उन उम्मीदवारों के रोल नंबर और नामों का उल्लेख किया जाएगा जो RRB ग्रुप डी PET 2019 के लिए अर्हता प्राप्त कर पाएंगे। RRB Group D Result की घोषणा के बाद जो उम्मीदवार पात्र होंगे, उन्हें अब PET के कॉल लेटर जारी किए जाएंगे।
कैसे देखें रिजल्ट
RRB ग्रुप डी 2018 का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उस क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिससे उसने आवेदन किया है। अब होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको CEN 02/2018 रिजल्ट के लिए लिंक दिखेगी। उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने लॉगिन पोर्टल खुल जाएगा। वहाँ मांगे गए विवरण जैसे यूजर आईडी और जन्म तिथि आदि दर्ज करके लॉगिन करें। अब अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
PET में करना होगा ये
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को PET राउंड में दौड़ना और भार उठाना होगा। पुरुष उम्मीदवारों को 4 मिनट 15 सेकंड में 1,000 मीटर और महिला उम्मीदवारों को 5 मिनट 40 सेकेंड में 1,000 मीटर की दौड़ करनी होगी। पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम भार उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। जबकि महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम भार उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी।