Page Loader
Head Constable Recruitment 2019: 429 पदों पर निकली भर्तियां, जानें विवरण

Head Constable Recruitment 2019: 429 पदों पर निकली भर्तियां, जानें विवरण

Jan 17, 2019
06:15 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 देख रहे हैं तो आपको बता दें कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। CISF भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि, चयन प्रक्रिया आदि इस लेख में पढ़ सकते हैं।

आवेदन तिथि

21 जनवरी से करें आवेदन

आपको बता दें कि आप इसके लिए 21 जनवरी, 2019 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2019 है। लेकिन आप 20 फरवरी, 2019 को शाम 5 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं। हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि की अभी घोषणा नहीं की गई है। साथ ही परीक्षा के लिए जारी होने वाले एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।

जानकारी

कितने पदों पर निकली हैं भर्तियां

आपको बता दें कि CISF ने कुल 429 हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसमें पुरूष उम्मीदवारों के लिए 328 पद, महिला उम्मीदवारों के लिए 37 पद और LDCE के लिए 64 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।

पात्रता

क्या है पात्रता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है। पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट प्रदान की गई है।

शारीरिक मानक

क्या है शारीरिक मानक

अगर हम शारीरिक मानक की बात करें तो अनुसूचित जनजाति को छोड़कर सभी वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों की लम्बाई 165 सेमी और सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 155 सेमी होनी चाहिए। अनुसूचित जनजाति के पुरूष उम्मीदवारों की लम्बाई 162.5 सेमी और सीना बिना फुलाए 76 सेमी और फुलाकर 81 सेमी होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 150 सेमी होनी चाहिए। शारीरिक मानक पूरा होना आवश्यक है।

जानकारी

आवेदन के लिए करना होगा शुल्क का भुगतान

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को Rs. 100 का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

क्या है चयन प्रक्रिया

हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती होने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित चयन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। मेडिकल परीक्षण होने से पहले आपको तीन चरणों से होकर गुजरना होगा। पहले चरण में PST, दस्तावेज़ीकरण (documentation) है। इसके अलावा दूसरे चरण में आपको कम्प्यूटर आधारित परीक्षा और तीसरे चरण में स्किल टेस्ट (Typewriting test) से होकर गुजरना होगा।

जानकारी

परीक्षा पैटर्न और अधिसूचना यहां से देंखे

उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में 100 प्रश्नों को 2 घंटे की अवधि में हल करना होगा। सारे प्रश्नों का प्रकार वस्तुनिष्ठ होगा। परीक्षा में सामान्य इंटेलिजेंस, सामान्य ज्ञान, अर्थमेटिक, सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देंखें।