
SSB भर्ती 2019: GD कॉन्स्टेबल के पदों के लिए निकली भर्ती, 70 हजार तक मिलेगा वेतन
क्या है खबर?
अगर आप भी GD कॉन्स्टेबल भर्ती देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने GD कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
SSB भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि यहां से जानें।
तिथियां
11 अगस्त तक करें आवेदन
SSB GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 जुलाई, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त, 2019 है।
सशस्त्र सीमा बल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के कुल 150 पदों पर भर्ती निकाली है।
आपकी जानकारी के लिए बता देें कि इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद ही आवेदन करें।
SSB GD कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच आनी चाहिए।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज प इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक लई लिंक खुलकर आएगी।
इसके बाद मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आपको आवेदन करना होगा।
हम आपक सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण जरुर जांच लें।
साथ ही आवेदन का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
सशस्त्र सीमा बल भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।