CAT में ज्यादा स्कोर करने के लिए ऐसे दें परीक्षा, रखें इन बातों का ध्यान
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्रों के बीच कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAT) काफी लोकप्रिय है। इसके माध्यम से उम्मीदवारों को मैनेजमेंट के टॉप कॉलेज जैसे IIM आदि में MBA पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। ये राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और इसे कठिन माना जाता है। इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवार को एक सही स्ट्रेटजी अपनानी होगी। इस लेख में आपको बताएंगे कि अच्छा स्कोर करने के लिए परीक्षा कैसे देनी चाहिए।
समय और स्पीड का रखें खास ध्यान
CAT में 180 मिनट में 100 प्रश्न हल करने होते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए औसत समय 1 मिनट 48 सेकेंड मिलते हैं। वर्बल और क्वांट में प्रत्येक प्रश्न के लिए औसत समय 1 मिनट 45 सेकेंड और DI और LR सेक्शन के लिए 1 मिनट 52 सेकेंड होता है। लेकिन ये कैल्कुलेशन केवल तब के लिए जब आप सभी प्रश्नों को हल करते हैं। परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको अपनी स्पीड पर बहुत ध्यान देना होगा।
सही प्रश्नों को चुनना
समय और स्पीड पर ध्यान देने के साथ-साथ आपको आसान, मीडियम और कठिन प्रश्नों को चुनने पर भी ध्यान देना होगा। क्योंकि आपको आसान प्रश्न के साथ पेपर को हल करना शुरू करना चाहिए। अगर आप पहले कठिन प्रश्नों को हल करते हैं, तो आपका समय भी ज्यादा जाएगा और आपको कन्फ्यूजन भी हो सकता है। इसके साथ ही आप कठिन प्रश्नों को हल करने के चक्कर में बाकी प्रश्नों को छोड़ सकते हैं।
सटीकता पर ध्यान दें
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि CAT परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए प्रश्नों को हल करते समय सटीकता पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपको किसी प्रश्न का सही आंसर पता है, तभी उसको हल करें। अगर आपने गलत आंसर दिया, तो आपके नंबर काट दिए जाएंगे। इसलिए समय और स्पीड के साथ-साथ सटीकता पर भी ध्यान दें।
अंतिम समय में प्रश्नों को हल करने पर ध्यान दें
अधिकतर अंतिम समय में हल करने वाले प्रश्न को हम गलत हल कर देते हैं, क्योंकि हमारा ध्यान समय खत्म होने से पहले प्रश्नों को हल करने पर होता है। हम घबराहत में उन प्रश्नों का आंसर भी गलत दे देते हैं, जो हमें बहुत अच्छे से आते हैं। इसलिए सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश न करें। बचे हुए समय में आराम से प्रश्नों को हल करें, जिसके कि आपका आंसर गलत न हो।
पूरे पेपर को एक बार अच्छे से देखें
समय़ खत्म होने से पहले पूरे पेपर को एक बार अच्छे से देख लें कि कहीं आपसे कोई प्रश्न तो नहीं छूट गया या आपने कुछ गलत तो नहीं लिख दिया। इसके साथ ही अपने रोल नंबर और भरी हुए विवरण को भी जांच लें।