घर से काम करते समय टीम को मैनेज करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम यानी कि वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए कंपनी ने ये कदम उठाया है। वहीं घर से काम करने से आपको अपनी टीम को मैनेज करने में परेशानी हो सकती है। अगर आप भी अपनी टीम अच्छे से मैनेज करना चाहते हैं तो इस लेख से टिप्स जानें। ये टिप्स आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
कम्यूनिकेट करने की सुविधा पर दें ध्यान
किसी भी काम को अच्छे से करने करने के लिए अच्छे कम्यूनिकेशन की बहुत जरुरत होती है। घर से काम करते समय भी आपको अपनी टीम से कम्यूनिकेट करने की जरुरत होती है और कम्यूनेशन के लिए आपको एक अच्छे नेटवर्क, कनेक्टिविटी और उपलब्धता आदि जैसी चीजों की जरुरत होती है। कई बार इन सब चीजों के कारण आपको कम्यूनिकेट करने में दिखतें आती हैं। इसलिए वर्क फ्रॉम के लिए आपको कम्यूनिकेशन के सभी चीजों को अच्छे से जांचना चाहिए।
टेक्नोलॉजी का करें उपयोग
वैसे तो आज कल सभी काम टेक्नोलॉजी के माध्यम से होते हैं, लेकिन घर से काम करते समय आपको अधिक टेक्नोलॉजी की जरुरत होती है, क्योंकि आपकी मदद के लिए अन्य कोई नहीं होता है। अपनी टीम को अच्छे से मैनेज करने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी का उपयोग करें। आप विभिन्न प्रकार की ऐप्स आदि का उपयोग कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी के माध्यम से आप आसानी से अपनी टीम को मैनेज कर सकते हैं
अपना एजेंडा सेट रखें और फीडबैक दें
जैसे हर कोई ऑफिस में एक शेड्यूल के अनुसार काम करता है, वैसे ही घर से काम करते समय भी एजेंडा रखना भी उतना ही जरूरी है। हालांकि, सिर्फ एक शेड्यूल होने ही काम पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। लेकिन टीम समय सीमा के अनुसार अपना काम कर रही है या नहींं यह सुनिश्चित करने के लिए कि शेड्यूल की जरुरत है। इसलिए एक एजेंडा के साथ काम करें और अपनी टीम को समय-समय पर फीडबैक देते रहें।
समय-समय पर अपडेट लेते रहें
घर से काम करते हुए टीम को अच्छे से मैनेज करने के लिए समय-समय पर अपडेट लेना बहुत जरुरी है। आपको पता होना चाहिए कि आपके टीम का कौन सा सदस्य किस समय क्या काम कर रहा है। इसलिए अपडेट लेते रहें।
थोड़ा सा फ्लेक्सिबल रहना है जरुरी
घर से काम करने में फ्लेक्सिब्लिटी होती है, इसलिए आपको भी अपनी टीम को अच्छे से मैनेज करने के लिए फ्लेक्सिबल रहना बहुत जरुरी है, क्योंकि घर से काम करते समय छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना और ऑफिस की तरह काम करना संभव नहीं होता है। यदि आप सभी चीजों पर ध्यान देंगे तो हो सकता है आपकी टीम सही तरह से कार्य नहीं कर पाए। इस बात का ध्यान रखते हुए थोड़े से फ्लेक्सिबल रहें।