LOADING...
कोरोना वायरस: कोच्चि एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए जुटे 79 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोरोना वायरस: कोच्चि एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए जुटे 79 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Mar 16, 2020
05:26 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने आगोश में ले लिया है और भारत में भी लगातार इससे संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस पर नियंत्रण के लिए भारत सरकार ने महामारी अधिनियम-1897 लागू कर दिया है। अब इसके उल्लंघन को लेकर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। मामले में रविवार रात को कोच्चि एयरपोर्ट पर एक रियलिटी शो के प्रतियोगी का स्वागत करने के लिए जुटे 79 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रतिबंध

एर्नाकुलम प्रशासन ने एयरपोर्ट पर भीड़ जुटाने पर लगाया था प्रतिबंध

कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए शनिवार को सरकार की ओर से महामारी अधिनियम की धारा-2 को लागू करने के बाद केरल के एर्नाकुलम प्रशासन ने एयरपोर्ट पर भीड़ जुटने पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद रात करीब 9 बजे एक रियलीटी शो के प्रतियोगी का स्वागत करने के लिए 79 लोग वहां एकत्र हो गए। इस दौरान वहां लोगों ने नारे भी लगाए थे। इसके बाद चार नामजद सहित 79 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी

इन धाराओं में दर्ज किया गया है मामला

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर नेदुम्बस्सेरी थाना पुलिस ने 79 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 147, 149, 188 और 283 के तहत लोकसेवक के आदेशों की अवहेलना का मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

अवहेलना

पुलिस ने लगाया उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना का आरोप

नेदुम्बस्सेरी थाना पुलिस ने बताया कि लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए जारी किए गए आदेशों की ही अवहेलना नहीं की है बल्कि उन्होंने उच्च न्यायालय की ओर से एयरपोर्ट से 500 मीटर परिधि में जुलूस नहीं निकालने के आदेशों की अवहेलना की है। ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, एर्नाकुलम जिला कलक्टर एस सुहास ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जिले में कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं करने का आदेश जारी किया है।

Advertisement

कोरोना संक्रमित

केरल में 22 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक कुल 117 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। केरल में रविवार को यूनाइटेड किंगडम के एक नागरिक सहित दो लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 22 पहुंच गई है। इसके अलावा पूरी दुनिया में इससे 1.70 लाख लोग संक्रमित हैं, जबकि 5,200 से अधिक की मौत हो चुकी है।

आगरा

आगरा में भी दर्ज हो चुका है जानकारी छिपाने का मामला दर्ज

आपको बता दें कि कोरोना को लेकर पहला मामला रविवार को आगरा में एक रेलवे अधिकारी के खिलाफ दर्ज किया गया था। रेलवे अधिकारी पर आरोप है कि उसकी बेटी इटली से आने के बाद कोरोना से संक्रमित थीं। इसके बाद भी अधिकारी ने बेटी की मौजूदगी को लेकर प्रशासन को गुमराह कर संक्रमण की रोकथाम में बाधा उत्पन्न की। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए रेलवे उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है।

जानकारी

पति के हुई थी कोरोना संक्रमण की पुष्टि

पुलिस ने बताया कि महिला के हनीमून से लौटने पर बेंगलुरू में उसके पति की जांच कराई गई थी, जिसमें वह संक्रमित पाया गया था। उसके बाद महिला आगरा पहुंच गई, लेकिन उसके पिता ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसकी जानकारी नहीं दी।

Advertisement