
अप्रैटिंस सहित इन विभिन्न पदों पर चल रही भर्ती, जानें विवरण
क्या है खबर?
नौकरी की तलाश करने वालों के लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। ऑइल इंडिया, लोक सभा और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्मय से आवेदन कर सकते हैं।
इन भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
इस तिथि तक करें आवेदन
CGPSC ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल, 2020 है। आवेदन फॉर्म में सुधार 19-25 अप्रैल, 2020 के बीच किया जाएगा।
प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल, 2020 में जारी किए जाएंगे।
पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन के पात्र हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
#2
सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के लिए करें आवेदन
इंडियन पार्लियामेंट ने लोक सभा में सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 01 अप्रैल, 2020 है।
इसके लिए दो साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की ऊपरी आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस भर्ती की अधिक जानाकरी के लिए यहां क्लिक करें।
#3
अप्रैंटिस पदों पर चल रही भर्ती
ऑइल इंडियां ने अप्रैंटिस के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2020 है।
इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI का डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
उम्मीदवारों को भर्ती के लिए परीक्षा और साक्षात्कार देना होगा।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।