कई सरकारी नौकरी के लिए जरूरी हैं ये कंप्यूटर कोर्स, इनके बिना नहीं कर पाएंगे आवेदन
क्या है खबर?
बदलते वक्त के साथ अब हर क्षेत्र में कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा है।
प्राइवेट और सरकारी कार्यालयों में अब अधिकांश काम कंप्यूटर पर किए जाते हैं।
यही वजह है कि कई सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए कंप्यूटर कोर्स की अनिवार्यता लागू कर दी गई है।
अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो कुछ कंप्यूटर कोर्स जरूर करें।
ये कोर्स आपको नौकरी दिलाने में मददगार साबित होंगे।
#1
CCC
कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स यानि CCC कोर्स छोटा कोर्स है। इसे 3 से 6 महीने में पूरा किया जा सकता है।
ये एक सर्टिफिकेट कोर्स है, इसमें कंप्यूटर के उपयोग के बारे में बुनियादी ज्ञान दिया जाता है।
इस पाठ्यक्रम को कई राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त है और अक्सर विभिन्न सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए इसे आवश्यक किया गया है।
कोर्स पूरा होने के बाद आप क्लर्क, स्टेनोग्राफर और पटवारी जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
#2
O लेवल कंप्यूटर कोर्स
O लेवल कंप्यूटर कोर्स की अवधि CCC कोर्स से ज्यादा होती है। इसे 1 वर्ष में पूरा किया जा सकता है।
ये सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स है, जो राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा प्रदान किया जाता है।
इस कोर्स को कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा के बराबर मान्यता मिली है।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप विभिन्न सरकारी विभाग और मंत्रालयों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, तकनीकी सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
#3
DEO कोर्स
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) कोर्स प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के बीच लोकप्रिय कोर्स है।
इस कोर्स में कंप्यूटर सिस्टम में डाटा दर्ज करने और अपडेट करने की प्रक्रिया के बारे में सिखाया जाता है।
कई सरकारी विभागों में डाटा एंट्री एक बेहद महत्वपूर्ण काम है। ऐसे में इस कोर्स की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है।
ये आमतौर पर 6 महीने का कोर्स है, इसमें टाइपिंग कौशल और डाटा प्रबंधन पर ध्यान दिया जाता है।
#4
BCA
बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन यानि BCA एक डिग्री कोर्स है और इसकी अवधि 3 वर्ष की होती है।
ये कोर्स उन व्यक्तियों के लिए डिजाइन किया गया है, जो कंप्यूटर भाषाएं सीखने में रूचि रखते हैं।
इस कोर्स में कंप्यूटर बुनियादी बातें, प्रोग्रामिंग भाषाएं, डाटाबेस प्रबंधन जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।
कोर्स करने के बाद आप कर्मचारी चयन आयोग (SSC), भारतीय रेलवे, बैंक, राजस्व विभाग, आयकर विभाग में निकलने वाली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
#5
DCA
डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) 1 साल का डिप्लोमा कोर्स है। यह कंप्यूटर एप्लीकेशन और सिस्टम के बारे में व्यापक ज्ञान प्रदान करता है।
सरकारी नौकरी के लिए इस कोर्स की अत्याधिक मांग है। इस कोर्स में कंप्यूटर अनुप्रयोगों के सिद्धांत, प्रोग्रामिंग भाषाएं, कंप्यूटर नेटवर्किंग, डाटा संरचना आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
इसके अलावा एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स (ADCA) कर सकते हैं।
दोनों कोर्स करने के बाद आप सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।