बिहार में होगी 1,100 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की भर्ती, जानिए पूरा विवरण
बिहार में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार जल्द ही उच्च माध्यमिक विद्यालय यानी प्लस 2 विद्यालयों में 1,100 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने वाली है। शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विद्यालयों में 2018 के तहत ही बची रिक्तियों पर सेवा ली जा सकती है। राज्य के अलग-अलग जिलों में BEd के आधार पर अतिथि शिक्षकों की बहाली होगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार, 25 जनवरी, 2018 में किए गए प्रावधान के तहत गणित, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र और प्राणी शास्त्र के विषयों के लिए 1,113 रिक्तियां उपलब्ध हैं। इन विषयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए जिलेवार उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की बहाली की जाए।
अभी 3,144 अतिथि शिक्षक हैं तैनात
अभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 3,144 शिक्षकों की सेवा ली जा रही है, जबकि 2018 में 6 विषयों में 4,257 रिक्तियों की रिपोर्ट दी गई थी। इस तरह 1,113 पद खाली हैं। इससे विद्यालयों में शिक्षा का स्तर प्रभावित हो रहा है। राज्य के पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और पटना में सबसे अधिक रिक्तियां हैं। अब शासन का आदेश जारी होने के बाद इन जिलों में जल्द ही शिक्षक बहाली की जाएगी।
जानिए जिलेवार रिक्तियों की जानकारी
राज्य के नालंदा में 34, गया में 45, सीतामढ़ी में 34, पश्चिमी चंपारण में 40 पदों पर अतिथि शिक्षकों की बहाली होना है। मुजफ्फरपुर में अतिथि शिक्षकों के 50 पद, पूर्वी चंपारण में 52 पद, बेगूसराय में 31 पद, मधुबनी में 50 पद, पूर्णिया में 32 पद, दरभंगा में 41 पद, पटना में 51 पद और समस्तीपुर में 48 पद खाली हैं। इन जिलों में शिक्षक भर्ती को लेकर जल्द ही विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी।
2018 के प्रावधानों के तहत होगी बहाली
शिक्षकों के 1,113 पद 2018 के बाद से खाली हैं। ऐसे में निर्देश दिए गए हैं कि जिलावार रिक्ति के तहत विद्यालयों में आवश्यकता अनुसार अतिथि शिक्षकों की सेवा 25 जनवरी, 2018 में किए गए प्रावधानों के तहत ली जाए। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी परिस्थिति में जिले में उपलब्ध रिक्ति से अधिक अतिथि शिक्षकों की सेवा नहीं ली जानी है। केवल निर्धारित पदों पर ही बहाली होगी।