Page Loader
CBSE 12th Board Exam: केमिस्ट्री के इन महत्वपूर्ण टॉपिक्स को जरुर पढ़ें, करेंगे अच्छा स्कोर

CBSE 12th Board Exam: केमिस्ट्री के इन महत्वपूर्ण टॉपिक्स को जरुर पढ़ें, करेंगे अच्छा स्कोर

Jan 23, 2020
02:50 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी, 2020 से करने वाले है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं। अब छात्रों के पास काफी कम समय रह गया है और छात्रों को अपनी पढ़ाई पर अच्छी तरह से ध्यान देना होगा। साथ ही छात्रों को ये भी जानना होगा कि किस टॉपिक से कितने नंबर का आता है और कौन सा टॉपिक ज्यादा महत्वपूर्ण है। आइए जानें कौन सा टॉपिक है महत्वपूर्ण।

नंबर वितरण

किस सेक्शन से आता है कितने नंबर का?

CBSE 12वीं केमिस्ट्री का पेपर 07 मार्च, 2020 को है। केमिस्ट्री स्कोरिंग विषय है, वहीं कई छात्रों को ये कठिन भी लगता है। केमिस्ट्री में 70 नंबर की थ्योरी परीक्षा और 30 नंबर की प्रैक्टिकल परीक्षा होती है। थ्योरी परीक्षा में ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से 28 नंबर का, इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से 19 नंबर का और फिजिकल केमिस्ट्री से 23 नंबर का आता है। छात्रों को पहले ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, फिर इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री और अंत में फिजिकल केमिस्ट्री सेक्शन को हल करना चाहिए।

महत्वपूर्ण टॉपिक

ये हैं महत्वपूर्ण टॉपिक

वैसे तो छात्रों को सिलेबस के किसी भी टॉपिक को छोडना नहीं चाहिए, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर छात्रों को अधिक ध्यान देना चाहिए। केमिस्ट्री में छात्रों को सॉल्यूशन, इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, रासायनिक कैनेटीक्स, पी-ब्लॉक तत्वों, डी और एफ-ब्लॉक तत्वों और एल्डिहाइड, केटोन्स और कार्बोक्जिलिक एसिड जैसे विषयों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए। साथ ही विलियम्सन, वोल्फ-किशनर, हेल-वोल्ड-ज़ेलिंस्की, क्लेमेंसन रिडक्शन जैसी प्रतिक्रियाओं पर ध्यान दें और सॉल्यूशन, केमिकल कैनेटीक्स और सरफेस केमिस्ट्री जैसे विषयों के न्यूमेरिकल हल करें।

तैयारी टिप्स

तैयारी करने के लिए कुछ सामान्य टिप्स

छात्रों को एक बार फिर से पूरे सिलेबस को देखना चाहिए और उसके अनुसार एक नया टाइम टेबल बनाना चाहिए। छात्रों को अपने द्वारा बनाए गए टाइम टेबल के अनुसार ही पढ़ाई करनी चाहिए। इसके साथ ही छात्रों को डेरिवेशन और न्यूमेरिकल को हल करके समझना चाहिए। वे महत्वपूर्ण सूत्रों के लिए शॉर्ट नोट्स भी बना सकते हैं। वहीं छात्रों को कॉन्सेप्ट की अच्छी समझ होनी चाहिए और बेसिक क्लियर रखने चाहिए।

जानकारी

रिवीजन करना है बहुत जरुरी

किसी भी परीक्षा में पास करने के लिए रिवीजन करना बहुत जरुरी है। छात्रों को पिछले साल के प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट हल करने चाहिए। इससे उन्हें परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों का प्रकार समझ में आएगा। साथ ही तनाव से दूर रहें।