
AILET 2020 के लिए अप्रैल में होंगे आवेदन, जानिए क्या है यह परीक्षा
क्या है खबर?
12वीं के बाद लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के बीच नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली द्वारा आयोजित ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) एक लोकप्रिय परीक्षा है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है।
NLU द्वारा AILET का आयोजन 03 मई, 2020 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए पात्रता और आवेदन तिथि आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए ये लेख पढ़ें।
विवरण
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
NLU द्वारा AILET का आयोजन देश भर के NLU में BALLB (Hons), LLM और PhD पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए किया जाता है। बता दें कि BALLB (Hons) चार साल का और LLM एक साल का पाठ्यक्रम होता है।
AILET 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 अप्रैल, 2020 से शुरू हो जाएगी और परीक्षा का आयोजन 03 मई, 2020 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक होगा। एडमिट कार्ड 22 अप्रैल, 2020 को जारी होंगे।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क?
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य/अन्य पिछड़ा/EWS/KM और जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवारों को 3,050 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 1,050 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
BALLB (Hons) पाठ्यक्रम के लिए 50 प्रतिशत के साथ किसी भी बोर्ड से 12वीं करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
वहीं LLM पाठ्यक्रम के लिए 55 प्रतिशत के साथ LLB या समकक्ष डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार और PhD के लिए 55 प्रतिशत के साथ LLM या समकक्ष डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पास प्रतिशत में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाता है। परीक्षा में 150 मल्टीपल चॉइस टाइप के क्वेश्चन पूछे जाते हैं। जिनके लिए आपको एक घंटे तीस मिनट का समय लगता है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाती है।
परीक्षा में अंग्रेजी से 35 नंबर का, लीगल एप्टीट्यूड से 35 नंबर का, सामान्य ज्ञान से 35 नंबर का, गणित से 10 नंबर का और लॉजिकल रीजनिंग से 35 नंबर का पूछा जाता है।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधकारिक वेबसाइट nludelhi.ac.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें।
हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।
AILET 2020 का ब्रोशर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।