छात्रों को मिली राहत, SC ने दिया आदेश, जारी करें SSC 2017 का रिजल्ट
अगर आप ने भी साल 2017 में स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) की परीक्षा दी थी, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने SSC परीक्षा 2017 पर लगी रोक को खत्म कर दिया है। जी हां सुप्रीम कोर्ट ने SSC को साल 2017 में आयोजित होने वाली कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन टेस्ट का रिजल्ट जारी करने का आदेश दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से देश के हज़ारों छात्रों को राहत मिल गई है।
रिजल्ट पर क्यों लगी थी रोक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SSC की परीक्षा में धांधली का आरोप लगा था। जिस कारण सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी थी। परीक्षा में धांधली के बाद छात्रों ने बड़े पैमाने पर फिर से परीक्षा आयोजित कराने की मांग की थी, जिसके लिए छात्रों ने आंदोलन भी किया था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद, उन छात्रं को राहत मिल गई है। जिनको रिजल्ट जारी होने का इंतजार था।
क्या है पूरा मामला
SSC पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने में चार लोग नीरज शर्मा, अनूप राव, कुशल नेगी और दूरज अली को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि उसने उम्मीदवारों से मोटी रकम ली और कंप्यूटर पर खास तरह के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किया। इस सॉफ्टवेयर से उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर सिर्फ सिस्टम खोलकर बैठता है। उसकी जगह कहीं दूर बैठकर कोई दूसरा व्यक्ति उसी सिस्टम को अपने कंप्यूटर पर खोलकर पेपर सॉल्व करता है।
गठित होगी ये कमेटी
सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रक्रिया को फूलप्रूफ बनाने के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी सात सदस्य की होगी, जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जी एस सिंघवी करेंगे। अदालत SSC 2017 परीक्षा मामले की सुनवाई करते हुए ये फैसला दिया है। कमेटी में इंफोसिस के पूर्व चीफ नंदन नीलकेणी और कंप्यूटर साइंटिस्ट विजय भटकर भी शामिल हैं।