UPNHM Recruitment 2019: कुल 6,000 पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरू, जानें विवरण
अगर आप भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश NHM ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद के लिए आवेदन आनंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। UPNHM भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
आज से शुरू हुए आवेदन
UPNHM CHO भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 मई, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई, 2019 है। भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। NHM में CHO-I जुलाई 2019 सेशन के लिए कुल 2,805 और CHO-II जनवरी 2020 सेशन के लिए कुल 3,195 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड भर्ती निकाली हैं। कुल मिलाकर 6,000 पदों पर छह माह के ब्रिज कोर्स के लिए भर्ती होनी है।
क्या है योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग एंड मिड वाइफरी (GNM) RNRM या नर्सिंग में B.Sc डिग्री ली हो। इस ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन के ऑनलाइन सबमिशन के समय अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश स्टेट नर्सिंग काउंसिल से पंजीकृत होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को UPNHM भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.sams.co.in पर जाना होगा। अब इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन के लिए सबमिट करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें, उसके बाद ही आवेदन करें। उम्मीदवार इस भर्ती से 35,000 तक कमा सकते हैं।
प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए भर्ती की अधिक जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना आप आधिकारिक वेबसाइट या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के यहां क्लिक करें।