ये यूनिवर्सिटी कराती है IAS की फ्री में तैयारी, शुरू हुए आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप भी IAS बनना चाहते हैं, तो उसके लिए एक सही तैयारी की बहुत जरुरत होती है।
लेकिन अगर आप कोचिंग या क्लास नहीं कर सकते हैं, तो हम आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर लेकर लाएं हैं।
एक बड़ी यूनिवर्सिटी IAS की फ्री कोचिंग प्रदान करती है। जी हां, अब आप बिना रुपये दिए IAS की तैयारी कर सकते हैं।
आइए जानें IAS की फ्री कोचिंग के लिए कब तक और कैसे होंगे आवेदन।
तिथियां
25 जून तक करें आवेदन
जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजीडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) फ्री में सिविल सर्विस की तैयारी कराती है।
रेजीडेंशियल कोचिंग अकादमी में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और दाखिले की अंतिम तिथि 25 जून, 2019 है।
दाखिले की प्रक्रिया की सारी जानकारी जामिया की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री में सिविल सर्विस की तैयारी कराने के लिए अल्पसंख्यक, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
दाखिला प्रक्रिया
ऐसे होगा दाखिला
RCA में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को दो चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा।
RCA में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा।
उसके बाद लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा UPSC परीक्षा के मॉडल पर ही आयोजित कराई जाएगी।
जामिया रेजीडेंशियल अकादमी फ्री में सिविल सर्विसेज कोचिंग के साथ-साथ छात्रों को फ्री में खाना और रहने की व्यवस्था प्रदान करती है।
साल 2018
यहां से पढ़कर जुनैद ने हासिल की तीसरी रैंक
जामिया में सिविल सर्विसेज की फ्री तैयारी कराने वाले रेजीडेंशियल कोचिंग सेंटर की शुरुआत सन 2010 में हुई थी।
पहली बार केवल 250 छात्रों ने ही आवेदन किया था।
साल 2018 में लगभग 200 छात्रों ने यहां कोचिंग की।
अगर हम पिछले पिछले नौ सालों की बात करें, तो RCA से लगभग 184 छात्रों ने UPSC परीक्षा पास की है।
जुनैद ने RCA से पढ़कर UPSC 2018 की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में तीसरा स्थान हासिल किया है।