बैंक में भर्ती के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएं होती हैं और कैसे करें इनकी तैयारी?
अगर आप ग्रेजुएशन से आगे की पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी नौकरी करने की सोच रहे हैं तो यह जरूरी है कि आप ऐसे क्षेत्र की तैयारी करें जिसमें आपको दिलचस्पी हो और जिसमें आपको पढ़ने के लिए भी समय मिल जाए। बैंकिंग ऐसा ही एक क्षेत्र है। भारत में बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के कई अवसर हैं, ऐसे में अगर आप इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे।
बैंक भर्ती का आयोजन कौन कराता है और क्या है इसका स्वरूप?
भारत में तीन संस्थाएं बैंक में भर्ती की परीक्षाएं आयोजित कराती हैं। इनमें इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) शामिल हैं। इन बैंक भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। इन परीक्षाओं में अक्सर तीन चरण होते हैंं। पहले उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होती, इसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर अंत में उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
कौन-कौन से पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित होती हैं?
बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि IBPS, SBI और RBI निम्नलिखित पदों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करते हैं- SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) SBI स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) SBI क्लर्क IBPS PO IBPS क्लर्क IBPS SO IBPS PO IBPS क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) क्लर्क RBI ग्रेड-B RBI असिस्टेंट इनके अलावा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और पंजाब नेशनल बैंक भी बैंक भर्ती की कुछ परीक्षाएं आयोजित करते हैं।
बैंकिंग क्षेत्र की परीक्षाओं का सिलेबस क्या है?
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट: सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, प्रतिशत और व्यय, समय और कार्य, श्रृंखला, सर्वेक्षण और सूचकांक, संख्या प्रणाली और अनुपात आदि। अंग्रेजी भाषा: वाक्य सुधार, त्रुटि खोलना, वन वर्ड रिप्लेसमेंट, जंबल्ड सेंटेंस, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन आदि। रीजनिंग: कोडिंग-डिकोडिंग, लॉजिकल रीजनिंग, अल्फान्यूमेरिक सीरीज, नॉन-वर्बल रीजनिंग, कोडेड इनइक्वालिटीज, रैंकिंग या अल्फाबेट टेस्ट आदि। सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स: अर्थव्यवस्था आधारित वर्तमान मामले, संविधान, बैंकिंग समाचार, सरकारी योजनाएं, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजन, भारतीय इतिहास, आदि।
बेहतर तैयारी के लिए लें कोचिंग की मदद
बैंक की परीक्षा में ज्यादा प्रतिस्पर्धा होती है, इसलिए आपको इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कोचिंग की मदद लेनी चाहिए। समय बचाने के लिए आप चाहें तो ऑनलाइन कोचिंग भी ले सकते हैं। अधिकतर कोचिंग अपने कोर्सेज को ऑनलाइन बेचती हैं, आप चाहे तो उन्हें खरीद सकते हैं या आप यूट्यूब पर फ्री में ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते है। यहां आपको बहुत ही अच्छे से सवालों को समझाया जाता है।
बैंक भर्ती की तैयारी में ये टिप्स आएंगी काम
बैंक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवार प्रतिदिन अंग्रेजी समाचार पत्र पढ़ें, इससे आप करंट अफेयर्स में अपडेट रहने के साथ-साथ अंग्रेजी के नए-नए शब्द भी सीख सकेंगे। परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर होगा कि आप टाइम-टेबल बना लें ताकि आपका सिलेबस समय पर पूरा हो सके और आप रिवीजन कर सकें। परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ पुराने प्रश्न-पत्र और मॉडल टेस्ट पेपर भी हल करते रहें ताकि आपको यह पता चल सके कि आपकी तैयारी कैसी है।